A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : Virat Kohli फिर से बनेंगे कप्तान! कोच ने कही बड़ी बात

IND vs ENG : Virat Kohli फिर से बनेंगे कप्तान! कोच ने कही बड़ी बात

सवाल ये है कि क्या रोहित शर्मा की जगह एक बार फिर से विराट कोहली टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Virat Kohli

IND vs ENG 5th Test Match Update : टीम इंडिया इस वक्त संकट में है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच एक जुलाई से खेला जाना है, इसमें अब केवल तीन ही दिन बचे हैं। इस बीच मुश्किल ये है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव हो गए हैं और आशंका है कि वे इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि रोहित शर्मा की ज​गह के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन टीम की कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर बड़ी समस्या बनी हुई है। इस बीच सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या एक मैच के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है। इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने इस बारे में बड़ी बात कही है। 

कोच राजकुमार शर्मा बोले, किसी दवाब में नहीं हैं विराट कोहली
कोच राजकुमार शर्मा ने कहा है कि विराट कोहली किसी के दबाव में नहीं हैं। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं, जहां भारत की जीत में योगदान देना उनके लिए महत्वपूर्ण है राजकुमार शर्मा एक बार फिर से टेस्ट के लिए विराट कोहली को कप्तान बनते हुए नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली को बर्खास्त या हटाया नहीं गया था, उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ दी थी। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि वे फिर से कप्तानी करेंगे। मुझे यकीन नहीं है कि सेलेक्टर या बीसीसीआई क्या फैसला करेगा? विराट कोहली एक टीम-मैन हैं और चाहते हैं कि भारत अच्छा करे और वे टीम में अपना योगदान दें, जहां मुझे लगता है कि कोहली बहुत अच्छा कर रहे हैं। विराट कोहली के कोच रहे राजकुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विराट कोहली बिल्कुल भी दबाव में नहीं हैं। टीम में योगदान देना और भारत की जीत उनके लिए शतक बनाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वह कभी रिकॉर्ड के पीछे नहीं भागते।

रोहित शर्मा की जगह कौन बनेगा टीम इंडिया का कप्तान
अगर रोहित शर्मा टेस्ट मैच से पहले कोविड निगेटिव नहीं होते हैं तो फिर नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह किसी खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा। जब टीम का ऐलान किया गया था, तब केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन खुद लोकेश राहुल भी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके बाद किसी को भी उपकप्तान नहीं बनाया गया है। ऐसे में भारत के पास कप्तानी के दो विकल्प मौजूद हैं। एक जसप्रीत बुमराह और दूसरे ऋषभ पंत। वैसे टीम के कप्तानी के मुख्य दावेदार जसप्रीत बुमराह की माने जा रहे हैं, क्योंकि ऋषभ पंत इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी के लिए अभी सही नहीं रहेंगे। वैसे भी जसप्रीत बुमराह इससे पहले उपकप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा फिट होकर कप्तानी करते हैं या नहीं और अगर नहीं तो फिर कप्तानी कौन करेगा। 

Latest Cricket News