A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs IRE 2nd T20I: टीम इंडिया ने आयरलैंड को रौंदा, सीरीज भी की अपने नाम

IND vs IRE 2nd T20I: टीम इंडिया ने आयरलैंड को रौंदा, सीरीज भी की अपने नाम

IND vs IRE 2nd T20I: भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 33 रनों से जीत लिया।

India vs Ireland 2nd T20I Highlights- India TV Hindi Image Source : INDIA TV India vs Ireland 2nd T20I Highlights

IND vs IRE 2nd T20I: भारतीय टीम इस वक्त आयरलैंड के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया और आयरिश टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज को भी जीत लिया है। टीम इंडिया अब इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही हैं। हालांकि दोनों टीमों के बीच अभी एक और टी20 मुकाबला खेला जाना है। बुमराह की कप्तानी में एक युवा टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज को जीता है।

कैसा रहा मैच का हाल

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली थी। गायकवाड़ के अलावा रिंकू सिंह ने भी अपनी डेब्यू पारी में सभी को प्रभावित किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आयरलैंड को कुछ खास टारगेट नहीं दे सकेगी। लेकिन अंतिम में रिंकू सिंह ने एक शानदार पारी खेली और सिर्फ 21 गेंदों पर 38 रन बनाकर टीम इंडिया को एक बड़े टोटल तक पहुंचाया।

दूसरी पारी में गेंदबाजों का कमाल

मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। आयरलैंड को जीत के लिए 186 रनों कीड जरूरत थी। लेकिन वे निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना सके और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 33 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह ने एक विकेट हासिल किया। टीम इंडिया की जीत में रिंकू का योगदान काफी अहम रहा। उनकी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रिंकू ने अपनी पहली ही पारी में इस खिताब को जीत लिया।

INDIA vs IRELAND 2nd T20I Scorecard

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई

आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

Latest Cricket News