A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ, 2nd Test: 4 विकेट लेने वाले जयंत यादव ने बताया सफलता का राज

IND vs NZ, 2nd Test: 4 विकेट लेने वाले जयंत यादव ने बताया सफलता का राज

जयंत यादव ने कहा, "सुबह के समय में पिच में नमी की वजह से विकेट लेने में मदद मिली। रविवार शाम और सोमवार सुबह मैदान की पिच में बहुत अंतर था।"

<p>IND vs NZ, 2nd Test: jayant yadav credits wet pitch for...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs NZ, 2nd Test: jayant yadav credits wet pitch for taking 4 wickets

Highlights

  • भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया
  • जयंत यादव ने चौथे दिन चार विकेट चटकाए
  • यादव ने रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी और विल सोमरविल को आउट किया था

भारत के ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने सोमवार को कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पिच में नमी ने उनकी मदद की।

उन्होंने कहा कि सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण है। तीसरे दिन एक भी विकेट नहीं मिलने के बाद, यादव ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के चार विकेट लिए, जिससे भारत ने 372 रन से जीत हासिल की और दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।

यादव ने मैच के बाद कहा, "सुबह के समय में पिच में नमी की वजह से विकेट लेने में मदद मिली। रविवार शाम और सोमवार सुबह मैदान की पिच में बहुत अंतर था।"

IND vs NZ, 2nd Test : भारत ने न्यूजीलैंड पर 372 रनों की बड़ी जीत के साथ 1-0 से सीरीज की अपने नाम

इस जीत से भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ जाएगी जो तीन सप्ताह के अंदर शुरू होने वाला है। जयंत ने सुबह रचिन रविंद्र को (18) को दूसरी स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया और फिर फ्लाइट लेती गेंद पर काइल जैमीसन को पगबाधा आउट किया। टिम साउदी लंबा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गये जबकि विल सोमरविले ने जयंत को वापस आसान कैच दिया। 

Latest Cricket News