भारत और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को कीवी टीम ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। राजकोट के मैदान पर खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में सिर्फ 284 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी, जिसके बाद कीवी टीम ने डेरिल मिचेल की शानदार नाबाद शतकीय पारी के दम पर इस टारगेट को 47.3 ओवर्स में हासिल कर लिया। वहीं इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशे का भी बड़ा बयान सामने आया है।
हमें विरोधी टीमों में भारत में फिर से खेलने का डर पैदा करना होगा
न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशे ने कहा कि हम हमेशा हर मैच जीतने के इरादे से खेलने मैदान पर उतरते हैं। वहीं हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं टीम की भविष्य को लेकर क्या योजनाएं हैं। इस बात में कोई शक नहीं कि हमें फिर से विरोधी टीमों के मन में भारत में खेलने का डर एकबार फिर से पैदा करना होगा। हमें लगता है कि राजकोट की पिच पर 290 रनों तक का स्कोर काफी बेहतर था, क्योंकि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। हालांकि दूसरी पारी के दौरान विकेट में बदलाव भी देखने को मिला। हमें थोड़ा बेहतर गेंदबाजी करने की जरूरत थी, जिसमें हम स्पिन में अच्छा कर सकते थे, लेकिन किसी भी मैच में हार का सिर्फ एक कारण नहीं होता है और इसमें कई अलग-अलग चीजें भी शामिल होती हैं।
कुलदीप यादव ने किया बेहद ही खराब प्रदर्शन
राजकोट वनडे मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो उसमें कुलदीप यादव का काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपने 10 ओवर्स में जहां सिर्फ एक विकेट हासिल किया तो वहीं उन्होंने 82 रन भी दे दिए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 8 ओवर्स की गेंदबाजी इस मैच में की और 44 रन देने के साथ एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके। अब दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
वैभव सूर्यवंशी के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका, इस मामले में बन सकते हैं तीसरे सबसे तेज भारतीय
IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, टिकट बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में वेबसाइट हुई ठप
Latest Cricket News