A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, 25 साल के इतिहास में तीसरी बार मिली ऐसी जीत

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, 25 साल के इतिहास में तीसरी बार मिली ऐसी जीत

भारत ने सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने तीन मैच की इस वनडे सीरीज में कीवियों का क्लीन स्वीप भी कर दिया।

Team India- India TV Hindi Image Source : PTI Team India

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में 90 रनों से हरा दिया। इस जीत के दम पर भारत ने तीन मैच की इस सीरीज में कीवियों का 3-0 से सूपड़ा भी साफ कर दिया। इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 386 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी कीवी टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

भारत ने तीसरी बार किया क्लीन स्वीप

न्यूजीलैंड की टीम पिछले 25 साल से वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा कर रही है। इस दौरान उसने सात सीरीज खेले हैं और मौजूदा सीरीज में इसमें से तीसरी बार टीम इंडिया ने  उसका क्लीन स्वीप किया। इससे पहले, भारत ने 1988-89 में न्यूजीलैंड का 4-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने 2010 में दूसरी बार कीवियों का 5-0 से क्लीन स्वीप किया। वहीं 2023 में मंगलवार 24 जनवरी को खत्म हुए तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया  

Image Source : BCCIKuldeep Yadav celebrates a wicket in third ODI against New Zealand

घर में भारत की न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत

इंदौर में मिली इस बेहतरीन जीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को वनडे फॉर्मेट में अपने घर में न्यूजीलैंड पर लगातार सातवीं सीरीज जीत दिला दी। भारत ने वनडे सीरीज के लिए पहली बार न्यूजीलैंड की मेजबानी 1988-89 में की थी जिसे उसने 4-0 से जीता था। इसके बाद 1995-96 में 3-2, 1999 में भी 3-2, 2010 में 5-0, 2016 में 3-2 और 2017-18 में 2-1 से जीत मिली। इस सीरीज में भारत को 3-0 की शानदार जीत मिली।

भारतीय जमीन पर वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड की हार का सिलसिला

1988-89: 4-0 से टीम इंडिया जीती

1995-96: 3-2 से टीम इंडिया जीती

1999: 3-2 से टीम इंडिया जीती

2010: 5-0 से टीम इंडिया जीती

2016-17: 3-2 से टीम इंडिया जीती

2017-18: 2-1 से टीम इंडिया जीती

2022-23: 3-0 से टीम इंडिया जीती 

Image Source : BCCIRohit Sharma and Shubman Gill congratulate each other after their respective centuries in third ODI against New Zealand

रोहित-गिल की जोड़ी ने बरसाए रन

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेली। रोहित ने तीन साल के बाद वनडे में सेंचुरी लगाई। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 30वां शतक लगाकर रिकी पॉन्टिंग की बराबरी की। शुभमन ने तीन मैच की इस सीरीज में दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक लगाया था और इस मैच में 112 रन की पारी खेली। गिल ने तीन मैच की इस सीरीज में 360 रन बनाकर बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की।

बेकार गया डेवन कॉन्वे का शतक

 न्यूजीलैंड की ओर से जवाब में बने 395 रन में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे ने किया। उन्होंने 100 गेंदों में 138 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौकों के साथ 8 छक्के शामिल हैं पर ये पारी भी कीवियों को टीम इंडिया के बनाए माउंट एवरेस्ट के पार जाने का रास्ता नहीं बनाने दिया।

कुलदीप-शार्दुल की जोड़ी ने चटकाए विकेट

Image Source : BCCIKuldeep Yadav took a wicket in third ODI against New Zealand

इस मैच में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंडियन अटैक की अगुवाई की। इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए। वहीं दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंदौर की फ्लैट विकेट पर 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली।  

Latest Cricket News