A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: राष्ट्रगान बजने पर कैसा फील करते हैं भारतीय खिलाड़ी, रोहित-सूर्या और विराट ने कही दिल की बात

IND vs PAK: राष्ट्रगान बजने पर कैसा फील करते हैं भारतीय खिलाड़ी, रोहित-सूर्या और विराट ने कही दिल की बात

IND vs PAK: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में राष्ट्रगान को लेकर अपने दिल की बात कही है। खिलाड़ियों में बताया है कि जब राष्ट्रीय गान बजता है तो वह कैसा फील करते हैं।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Indian Cricket Team

Highlights

  • राष्ट्रीय गान को लेकर भारतीय खिलाड़ियों ने कही दिल की बात
  • राष्ट्रीय गान की भावना को शब्दों में नहीं बयां कर सकते रोहित
  • विराट कोहली ने 2011 विश्व कप की यादों को ताजा किया

IND vs PAK: एशिया कप 2022  (Asia Cup 2022) के दौरान मैच शुरू होने से पहले टीम का राष्ट्रगान (National Anthem) बजाया जाता है। नेशनल एंथम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है। इसी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खेल में नेशनल एंथम के महत्व के बारे में अपनी दिल की बात कही है। खिलाड़ियों ने बताया कि जब बड़े मुकाबलों से पहले देश का नेशनल एंथम बजाया जाता है, तो उन्हें कैसा फील होता है।  

इस भावना को शब्दों में बयां करना मुश्किल: रोहित
 
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता क्योंकि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। रोहित ने कहा कि, 'जब भी कोई खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है और मैदान में जब राष्ट्रगान बजाया जाता है, तब आपके पूरे शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह मेरे लिए और भी ज्यादा होता है, क्योंकि मैं बतौर कप्तान टॉस के लिए बाहर जाता हूं। यह एक बहुत अच्छा एहसास है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते।'  टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी कहा कि नेशनल एंथम खत्म होने के बाद भी उनके पूरे शरीर पर गूज बंप महसूस होते हैं।

नेशनल एंथम पर क्या बोले विराट? 

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब वह विश्व कप 2011 के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे और जब भारतीय टीम के सदस्य के रूप में राष्ट्रगान बजाते हुए सुना था, तो उन्हें एकता की भावना महसूस हुई जो उन्होंने उससे पहले कभी अनुभव नहीं किया था।

विराट कोहली ने कहा कि, 'उस एकता और संयुक्त ऊर्जा की भावना को मैंने एक ही जगह पर कभी महसूस नहीं किया था। नेशनल एंथम सुनते ही मेरे पुरे शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैदान में हर कोई राष्ट्रगान गा रहा होता है, हर किसी का फोकस एक ही होता है कि भारत को मैच जीतना होगा। वह एनर्जी सच में बहुत शक्तिशाली है। राष्ट्रगान के दौरान लोगों के मन में अन्य विचार नहीं होता है। उस दौरान आप भीड़ की ऊर्जा और भावनाओं को महसूस कर सकते हैं। जैसे की टी 20 विश्व कप 2016 (T20 World Cup 2016) के दौरान मोहाली और ईडन गार्डन में मैच से पहले नेशनल एंथम। ये कुछ ऐसे पल हैं जो मेरे लिए बेहद यादगार हैं। राष्ट्रगान की वजह से स्टेडियम में जो एनर्जी पैदा होती है वह आपको आपको जीत की ओर बढ़ाती हैं।'

Latest Cricket News