A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: टीम इंडिया में होगी इस घातक गेंदबाज की एंट्री? वर्ल्ड कप में ले चुका है हैट्रिक

IND vs PAK: टीम इंडिया में होगी इस घातक गेंदबाज की एंट्री? वर्ल्ड कप में ले चुका है हैट्रिक

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs PAK, Mohammed Shami- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अगला मुकाबला अब पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से पहले काफी अच्छे लय में नजर आ रही है। जिसे वे पाकिस्तान के खिलाफ भी बनाए रखना चाहेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। रोहित पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं जिसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले शमी ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए मोहम्मद शमी ने अहमदाबाद के इस मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैदान पर उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल के दौरान इस मैदान पर 13 मैचों में 20 विकेट झटके हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। जहां उन्होंने तीन मैचों में पांच विकेट झटके हैं। ऐसे में वह प्लेइंग 11 में एंट्री लेने के प्रबल दवेदार हैं।

इस खिलाड़ी को किया जा सकता है बाहर

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी की एंट्री करवाने के लिए रोहित शर्मा को किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर करना होगा। वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में मोहम्मद सिराज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। सिराज ने अभी तक सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया है। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में वह टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने सिर्फ 9 ओवर में 76 रन खर्ज किए थे। ऐसे में उन्हें इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Latest Cricket News