A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम में आज एक बदलाव तय, ‘I Love INDIA’ कहने वाले इस तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका

IND vs PAK: पाकिस्तान की टीम में आज एक बदलाव तय, ‘I Love INDIA’ कहने वाले इस तेज गेंदबाज को मिल सकता है मौका

IND vs PAK: भारत के खिलाफ सुपर 4 के आज के मुकाबले में हसन अली को टीम में मिल सकती है जगह।

Highlights

  • पाकिस्तान के तेज गेंजबाज शाहनवाज दहानी चोटिल
  • भारत के खिलाफ आज के मैच से बाहर
  • पाकिस्तान की प्लेइंग XI में बदलाव तय

IND vs PAK: एशिया कप 2022 में आज एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी। सुपर 4 के इस मुकाबले में भारत का पलड़ा जहां भारी है तो वहीं पाकिस्तान की टीम भी पिछली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर सभी की नजर रहेगी। हालांकि मैच से पहले दोनों टीमें एक ही तरह की चुनौती का सामना कर रही हैं। दोनों ही टीमों के कुछ स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं और ऐसे में पहले मैच की तुलना में इस मैच में इनके प्लेइंग XI में बदलाव तय हैं।

दहानी चोट की वजह से हो चुके हैं बाहर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण में एक नया चेहरा देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान के पास तेज गेंदबाजी में हसन अली और मोहम्मद हसनैन के रूप में फिलहाल दो विकल्प मौजूद हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। ऐसे में अगर अनुभव के आधार पर बात करें तो हसन अली को मौका मिल सकता है।

IND vs PAK, Asia Cup 2022: रवींद्र जडेजा की जगह ले सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, लेकिन आवेश की जगह कौन?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ले चुके हैं 228 विकेट

हसन अली का मौजूदा फॉर्म कुछ खास नहीं है लेकिन वह पाकिस्तान को कई मैच जिता चुके हैं और सामने वाले बल्लेबाज को मुश्किल में डाल सकते हैं। अली के टी20 करियर पर नजर डालें तो वह अभी तक 49 मैचों में 23.15 की औसत से 60 विकेट ले चुके हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने एक मैच खेला है और इसमें दो विकेट निकाले हैं। अली के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 228 विकेट हैं और वह निचले क्रम में तेजी से रन भी बना लेते हैं।

अली की पत्नी हैं भारतीय

बता दें कि हसन अली का भारत से भी खास रिश्ता है। उनकी पत्नी सामिया आरजू भारत की रहने वाली हैं और पेशे से इंजीनियर हैं। दोनों ने 2019 में दुबई में एक-दूसरे से निकाह किया था और इनकी एक बेटी भी है। हसन ने हाल ही में भारत के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था ‘I Love India’

ये हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदील शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद नसीम, हारिस रऊफ, हसन अली

Latest Cricket News