A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा क्रिकेट मैच, जानें कब और कहां देखें Live

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा क्रिकेट मैच, जानें कब और कहां देखें Live

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें कल यानी 10 दिसंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ind vs pak- India TV Hindi Image Source : UDAY SAHARAN INSTAGRAM भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच

India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में दौरान एक मैच खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी। क्रिकेट फैंस को अब इन दोनों देशों की टीमों के बीच जल्द ही एक और मैच देखने को मिलने वाला है। ये मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। बता दें दोनों देशों की टीमें अंडर-19 एशिया कप में आमने-सामने होंगी। 

दुबई में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई में आईसीसी एकेडमी ओवल 1 स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 दिसंबर से हो गई है। वहीं, फाइनल मैच 17 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अंडर-19 एशिया कप 2023 8 टीमों के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, जापान, यूएई और बांग्लादेश हैं।

टीम इंडिया ने जीता पहला मैच 

भारतीय अंडर-19 टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ दुबई के आईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में  अफगानिस्तान की पूरी टीम 173 रन बनाकर सिमट गई। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम ने 7 विकेट ये मैच अपने नाम किया। 

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच कब है?

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप मैच 10 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ओवल 1 में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप मैच कहां देखें?

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप अंडर-19 मैच एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

अंडर-19 एशिया कप के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड-

भारत: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (सी), अरवेल्ली अवनीश राव (डब्ल्यूके), सौम्य कुमार पांडे (वीसी), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (डब्ल्यूके), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी

पाकिस्तान: मिर्जा साद बेग (कप्तान), अहमद हुसैन, अली असफंद, अमीर हसन, अराफात अहमद मिन्हास, अज़ान अवैस, खुबैब खलील, नजाब खान, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मुहम्मद रियाजुल्लाह, मुहम्मद तय्यब आरिफ, मुहम्मद जीशान, शाहजेब खान , शमील हुसैन।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी

बड़ा बदलाव! अब इतने बजे से शुरू होंगे भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैच

Latest Cricket News