A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: सीरीज में बराबरी पर टीम इंडिया की नजरें, कब, कहां और कैसे देखें दूसरा मैच लाइव

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: सीरीज में बराबरी पर टीम इंडिया की नजरें, कब, कहां और कैसे देखें दूसरा मैच लाइव

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल।

IND vs SA Live- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs SA Live

Highlights

  • सीरीज में बराबरी पर टीम इंडिया की नजरें
  • कब, कहां और कैसे देखें दूसरा मैच लाइव
  • रांची में होगा टीमों का सामना

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 रन से हार का सामना करना पड़ा है। अब रांची में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन की सेना हर हाल में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। पहले वनडे में फ्लॉप रहने वाले कई युवा खिलाड़ी इस मैच में हर हाल में फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी रहेंगे, ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां... 

कब खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच कल यानी कि रविवार (9 अक्टूबर) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं।

कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

Latest Cricket News