A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: टीम इंडिया के साथ टेस्ट में दूसरी बार घटी ये घटना, देखते ही देखते पूरी टीम हुई आउट

IND vs SA: टीम इंडिया के साथ टेस्ट में दूसरी बार घटी ये घटना, देखते ही देखते पूरी टीम हुई आउट

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा हुआ जो टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ सिर्फ 1 बार ही हुआ था।

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन दो पारियों का खेल पूरा हो चुका है। मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया भी कुछ खास नहीं कर सकी और अपनी पहली पारी में 153 रन बनाकर ढेर हो गई। इस दौरान टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जो टेस्ट क्रिकेट में उनके साथ सिर्फ 1 बार ही हुआ था। 

टीम इंडिया ने 11 गेंदों में गंवाए 6 विकेट

इस पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए थे। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पारी को संभाल लिया था और 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने अगली 11 गेंदों पर ही 6 विकेट गंवा दिए और 153 रन पर ही ऑल आउट हो गई। 

टेस्ट में दूसरी बार टीम इंडिया के साथ घटी ये घटना

इस पारी में टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए। ये टेस्ट क्रिकेट में दूसरा मौका था जब टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी एक पारी में 0 रन पर आउट हुए। इस पारी में यशस्वी जयसवाल के अलावा श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इससे पहले साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के 6 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हुए थे। 

टेस्ट में इन मैचों में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए भारतीय खिलाड़ी

6 खिलाड़ी, बनाम साउथ अफ्रीका, केपटाउन (2024)*
6 खिलाड़ी, बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर (2014)
5 खिलाड़ी, बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड (1948)
5 खिलाड़ी, बनाम इंग्लैंड, लीड्स में (1952)
5 खिलाड़ी, बनाम न्यूजीलैंड, मोहाली (1999)

ये भी पढ़ें

IND vs SA: अरे ये क्या! ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, 6 खिलाड़ी बिना खाता खोले हुए आउट

Virat Kohli: साल के पहले ही मैच में विराट कोहली ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तान के इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News