भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी 2 मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि इसे जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी और उसे फिर सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे 2 मुकाबलों में से सिर्फ एक को अपने नाम करना होगा। टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में मिली हार के बाद उनके लिए इस मुकाबले में वापसी करना आसान नहीं होगा, जिसमें सभी की नजरें धर्मशाला स्टेडियम की पिच को लेकर भी टिकी हुई हैं।
धर्मशाला में बल्लेबाजों का दिख सकता दबदबा, टॉस निभाएगा अहम भूमिका
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है, जिसकी सबसे बड़ी वजह बाउंड्री छोटी होना जिसमें गेंदबाजों के लिए रनों को रोकना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होता है। वहीं टॉस की भूमिका भी अहम रहने वाली है, क्योंकि धर्मशाला में मौसम काफी सर्द रहेगा, जिसमें दूसरी पारी के दौरान ओस के चलते गेंदबाजी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं रहने वाला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएगी। टीम इंडिया का इस स्टेडियम में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा था। इसमें उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2015 में खेले गए मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
अब तक ऐसा रहा है धर्मशाला में रिकॉर्ड
धर्मशाला के स्टेडियम में अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 4 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जहां जीत हासिल की है तो वहीं चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है। वहीं यहां पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर देखा जाए तो 140 रनों के करीब का देखने को मिला है। हालांकि मौजूदा समय को देखा जाए तो उसमें इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 से अधिक का स्कोर बनाना होगा, ताकि गेंदबाजों के लिए दूसरी पारी में डिफेंड करने के लिए बेहतर स्कोर हो।
ये भी पढ़ें
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच की कितने बजे से होगी शुरुआत, कहां देखें Live; जानिए सभी जानकारी
एशेज के बीच मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों लिया टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट
Latest Cricket News