A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA 2nd T20I Dream11 prediction : ऐसी हो सकती है आपकी टीम, जानिए कप्तान और उपकप्तान

IND vs SA 2nd T20I Dream11 prediction : ऐसी हो सकती है आपकी टीम, जानिए कप्तान और उपकप्तान

पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। यही कारण था कि भारत ने पहले खेलते हुए 211 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

IND vs SA Dream XI Team- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND vs SA Dream XI Team

IND vs SA 2nd T20I Dream11 prediction: Best picks for India vs South Africa match in Cuttack

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच हारकर सीरीज में पीछे चल रही है। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी। पहले मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। यही कारण था कि भारत ने पहले खेलते हुए 211 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन गेंदबाज इस स्कोर को बचाने में समर्थ नही हुए। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रिषभ पंत जरूर दूसरे मैच से पहले रणनीति बना रहे होंगे कि दूसरा मैच किस तरह से जीता जाए। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की ड्रीम 11 टीम 
विकेट कीपर : क्विवंटन डिकॉक, रिषभ पंत
बल्लेबाज : ईशान किशन, रॉस वैन डेर डूसन, डेविड मिलर
आलराउंडर : हार्दिक पांड्या, एडन मार्करम
गेंदबाज : कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच की ड्रीम 11 टीम का कप्तान और उपकप्तान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के दूसरे मैच में आप ईशान किशन को कप्तान बना सकते हैं। पहले मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। ईशान किशन ने तो 48 गेंद पर 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। अगर ईशान किशन अपनी लय में रहे तो वे कमाल की बल्लेबाजी फिर कर सकते हैं। वहीं उपकप्तान के तौर पर आप हार्दिक पांड्या को रख सकते हैं। पहले मैच के आखिरी कुछ ओवर में उन्होंने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी, हालांकि गेंदबाजी में वे कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रॉसी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्खिया

Latest Cricket News