A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: क्रिकेट इतिहास के इस खास क्लब में शामिल हुआ केपटाउन टेस्ट, काफी कम बार फैंस ने देखा ऐसा नजारा

IND vs SA: क्रिकेट इतिहास के इस खास क्लब में शामिल हुआ केपटाउन टेस्ट, काफी कम बार फैंस ने देखा ऐसा नजारा

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे।

ind vs sa- India TV Hindi Image Source : GETTY खास क्लब में शामिल हुआ केपटाउन टेस्ट

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का पहला दिन काफी रोमांचक रहा। खेल के पहले ही दिन खेल के पहले ही दिन दोनों टीमों की एक-एक पारी खत्म हो गई और साउथ अफ्रीका ने तो अपनी दूसरी पारी में भी 3 विकेट गंवा दिए। ये मैच क्रिकेट इतिहास के एक खास क्लब में भी शामिल हो गया है। 

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन गिरे 23 विकेट

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में स्टंप तक तीन विकेट पर 62 रन बनाए जिससे वह भारत से अब भी 36 रन से पिछड़ रही है। ऐडन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, भारत पहली पारी में 153 रन पर आउट हो गया जिससे उसने 98 रन की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले मोहम्मद सिराज के छह विकेट की बदौलत भारत ने पहले सेशन में साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेट दिया था।

इस खास क्लब में शामिल हुआ केपटाउन टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये छठा मौका है जब खेल के एक दिन में 23 या उससे ज्यादा विकेट गिए हैं। इन छह मौके में से 2 का हिस्सा भारतीय टीम भी रही है। वहीं, केपटाउन में ये दूसरा मौका है जब खेल के एक ही दिन में 23 विकेट गिए हैं। इससे पहले 2011 में भी केपटाउन में कुछ ऐसा ही हुआ था। 

टेस्ट के एक ही दिन में सबसे ज्यादा विकेट

27 विकेट- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 
25 विकेट- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 
24 विकेट- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1896 
24 विकेट- भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018 
23 विकेट- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केपटाउन, 2011 
23 विकेट- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024 

इस खास लिस्ट में भी केपटाउन टेस्ट का नाम 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब खेल के पहले ही दिन 23 या उससे ज्यादा विकेट गिरे हैं। इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन 25 विकेट गिरे थे। 

टेस्ट के पहले ही दिन सबसे ज्यादा विकेट

25 विकेट- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 विकेट- साउथ अफ्रीका बनाम भारत, केपटाउन, 2024
22 विकेट- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 विकेट- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 विकेट- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896

ये भी पढ़ें

IND vs SA: गेंदबाजों के नाम रहा केपटाउन टेस्ट का पहला दिन, दोनों टीमों ने गंवाए कुल 23 विकेट

IND vs SA: टीम इंडिया के साथ टेस्ट में दूसरी बार घटी ये घटना, देखते ही देखते पूरी टीम हुई आउट

Latest Cricket News