A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: T20I में श्रेयस अय्यर ने की कोहली की बराबरी, बनाया यह खास रिकॉर्ड

IND vs SL: T20I में श्रेयस अय्यर ने की कोहली की बराबरी, बनाया यह खास रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20I में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला ये लगातार तीसरा अर्धशतक है।

<p> श्रेयस अय्यर</p>- India TV Hindi Image Source : BCCI  श्रेयस अय्यर

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20I में श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया। इस सीरीज में श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला ये लगातार तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही अय्यर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लगातार तीन 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये बड़ा कारनामा किया था।

द्विपक्षीय T20I सीरीज में तीन नाबाद 50+ स्कोर

  • डेविड वार्नर बनाम श्रीलंका, 2019 - 100*, 60*, 57*
  • विराट कोहली बनाम इंग्लैंड, 2021 - 73*, 77*, 80* (5 मैच)
  • श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका, 2022 - 57*, 74*, 73*

अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में नाबाद 57 और दूसरे मुकाबले में नाबाद 74 रनों की पारी खेली थी। वहीं, तीसरे मुकाबले में उन्होंने नाबाद 73 रन बनाए। लगातार 3 अर्धशतक जड़ने के साथ ही अय्यर T20I सीरीज में सबसे ज्यादा 204 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस तरह उन्होंने विराट कोहली के 3 मैचों की T20I सीरीज में बनाए गए 199 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

तीन मैचों की T20I द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक रन

  • 204 – श्रेयस अय्यर बनाम श्रीलंका 2022 में
  • 199 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया 2016 में
  • 183 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज 2019 में
  • 164 – केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज 2019 में
  • 159 – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड 2021 में

 

 

 

 

Latest Cricket News