A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL : रो​हित शर्मा के टारगेट पर होगा ये बड़ा कीर्तिमान, बन जाएंगे सिक्सर किंग

IND vs SL : रो​हित शर्मा के टारगेट पर होगा ये बड़ा कीर्तिमान, बन जाएंगे सिक्सर किंग

सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया लखनऊ  पहुंच चुकी है। जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज वाली सीरीज में शामिल नहीं थे, वे भी अब लखनऊ पहुंच चुके हैं और इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। 

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

टीम इंडिया का मिशन श्रीलंका अब शुरू होने को है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में होगा। इसके बाद के दोनों मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया लखनऊ  पहुंच चुकी है। जो खिलाड़ी वेस्टइंडीज वाली सीरीज में शामिल नहीं थे, वे भी अब लखनऊ पहुंच चुके हैं और इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा विजय के रथ पर सवार हैं। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार छह मैचों में हराया है। पहले वन डे सीरीज में उसका सफाया किया और इसके बाद टी20 सीरीज के भी सारे मैच जीते। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर इस सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड रहने वाला है। 

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
टी20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है। उन्होंने सबसे ज्यादा 165 छक्के लगाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 154 छक्के हैं। यानी रोहित शर्मा मार्टिन गप्टिल से ज्यादा पीछे नहीं हैं। हालांकि मार्टिन गुप्टल को इतने छक्के लगाने के लिए 112 मैच खेलने पड़े, वहीं रोहित शर्मा अभी तक 122 मैच खेल चुके हैं और इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए अभी दो से तीन मैच और खेलने होंगे। हालांकि काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में कैसे फार्म में रहते हैं। 

क्रिस गेल और इयोन मोर्गन से आगे हैं रोहित शर्मा
सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं, उनके नाम 124 छक्के हैं, वहीं चौथे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन हैं, जो 120 छक्के लगा चुके हैं। यानी ये दोनों रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इस नए कीर्तिमान को कितने मैच और खेलकर रचते हैं। 

टी20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, सूर्य कुमार, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

Latest Cricket News