A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SL: क्या 100वें टेस्ट को लेकर ‘नर्वस’ थे विराट कोहली ? जिसके कारण नहीं लगा पाए शतक

IND vs SL: क्या 100वें टेस्ट को लेकर ‘नर्वस’ थे विराट कोहली ? जिसके कारण नहीं लगा पाए शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में 76 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 चौके लगाए।

IND vs SL, Virat Kohli, cricket, sports, India vs sri lanka, sports, cricket - India TV Hindi Image Source : AP Virat Kohli

Highlights

  • कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 45 रन बनाकर आउट हुए
  • टेस्ट क्रिकेट में पूर्व कप्तान विराट कोहली का यह 100वां मुकाबला था

विराट कोहली जब अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे तो उन्हें काफी बेचैनी थी और पहले टेस्ट जैसे वह ‘नर्वस’ भी थे लेकिन शतक नहीं बना पाने को लेकर वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि वह अच्छा खेल रहे हैं। कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 45 रन बनाकर आउट हुए। 

जब मीडिया ने पूछा कि बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण क्या वह अपनी प्रक्रिया में बदलाव करना चाहते हैं, इस पर उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी तैयारी वैसी ही है जैसी हमेशा रही है। जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मुझे चिंता नहीं है । हम रिकॉर्ड और उपलब्धियों को लेकर उतावले रहते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- IND vs SL, 1st Test Day-1: ऋषभ पंत के दमदार खेल से भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 357 रन

 

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगा मानो मेरा पहला टेस्ट है। मुझे बेचैनी हो रही थी और काफी नर्वस भी था।’’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि अब अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी शुरूआत अच्छी थी और यूं आउट होने का दुख है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। बतौर बल्लेबाज निराशा होती है। हमारी कोशिश हमेशा बड़ी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की रहती है।’’ 

कोहली ने कहा कि कोरोना काल में अपने खेल पर काम करने का समय ही नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा ,‘‘ यह हालात ऐसे नहीं है कि खेल से अलग रहकर उस पर काम किया जा सके । तीनों प्रारूप और आईपीएल में इतने लंबे समय तक खेलना कठिन था। मुझे गर्व है कि मैने अपने शरीर को इसके अनुकूल बनाया।’’ 

Latest Cricket News