A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI 3rd ODI: विंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे उतरेगा भारत, अक्षर पर होगी नजर, जडेजा की फिटनेस पर सस्पेंस

IND vs WI 3rd ODI: विंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे उतरेगा भारत, अक्षर पर होगी नजर, जडेजा की फिटनेस पर सस्पेंस

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया बुधवार को होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे से पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान में उतरेगी।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY Team India

Highlights

  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को तीसरा वनडे मैच
  • भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
  • विंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत

IND vs WI 3rd ODI: वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया जब तीसरे मैच के लिए क्वींस पार्क ओवल मैदान में उतरेगी तो उसका एकमात्र टारगेट होगा, वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप। यानी पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार 27 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले को भी भारत किसी तरह से हल्के में नहीं लेगा। कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में खेल रही यंग टीम इंडिया अगले मैच में भी पूरी ताकत से हमला करेगी।  

भारत का जीत की लय बनाए रखने पर होगा जोर

रविवार को हुए दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वीं बाइलेटरल सीरीज जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कप्तान धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे लिहाजा वे टीम के संतुलन को बनाए रखने पर जोर देंगे।

भारतीय बल्लेबाजों को फिर दिखाना होगा दम

इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दे रहे हैं। गिल ने पिछले दो मैचों में 64 और 43 रन की दो अच्छी पारियां खेली हैं। वहीं धवन ने पहले मैच में 93 रन बनाए पर दूसरे में 13 पर आउट हो गए। अंतिम मुकाबले में उनकी कोशिश एक बड़ी पारी खेलकर भारत के लिए एक यादगार जीत की मजबूत बुनियाद खड़ी करने की होगी। श्रेयस अय्यर लगातार दो फिफ्टी लगाकर शानदार लय में लौट चुके हैं जबकि संजू सैमसन ने भी पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। यानी भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर एक और जीत के लिए तैयार है।

अक्षर पटेल से फिर होगी एंटरटेनमेंट की उम्मीद

दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने बल्ले से करिश्माई पारी खेली थी। उन्होंने 35 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को रोमांचक स्थिति में दो विकेट से जीत दिलाई थी। इसके अलावा, नौ ओवर में 40 रन देकर एक विकेट अपने नाम करने वाले पटेल ने गेंद से भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल के रूप में नए ऑलराउंडर के उदय को फैंस अगले मैच के दौरान आसमान में चढ़ता हुआ देखना चाहेंगे।  

जडेजा की फिटनेस पर होगी नजर

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके। अगले मैच के लिए उनकी फिटनेस पर टीम मैनेजमेंट ने अब तक कुछ नहीं बोला है। फिट होने पर उन्हें 2022 आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे युजवेंद्र चहल की जगह टीम में जगह दी जा सकती है।

भारतीय गेंदबाजों की रणनीति में बदलाव जरूरी

सीरीज के दो मैच में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। खासकर शे होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल और रोमेरियो शेफर्ड ने जमकर रन बरसाए। ऐसे में, कोच द्रविड़ भारतीय गेंदबाजों को बदली हुई रणनीति के साथ मैदान पर भेजने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

विंडीज की शर्मसार होने से बचने की होगी कोशिश

अगर अगले मैच में मेजबान टीम को हार मिली तो ये उसके लिए शर्मसार होने वाली स्थिति होगी। इससे पहले उसे बांग्लादेश से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगले मैच में विंडीज का लक्ष्य हर हाल में वनडे में अपनी हार के सिलसिले को तोड़ना होगा।

Latest Cricket News