A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI : शिखर धवन की कप्तानी में ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!

IND vs WI : शिखर धवन की कप्तानी में ये खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!

IND vs WI : वन में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है, इसलिए कुछ युवा और नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है।

Avesh Khan and Team India- India TV Hindi Image Source : PTI Avesh Khan and Team India

Highlights

  • टीम इंडिया को तीन वन डे मैचों में करना है वेस्टइंडीज का सामना
  • सीरीज का पहला मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा, सात बजे से मैच
  • पहले मैच की प्लेइंग इलेवन चुनना कप्तान और कोच के लिए मुश्किल

IND vs WI :  टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन की तैयारी में है। इंग्लैंड को टी20 और वन डे में हराने के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। वेस्टइंडीज में पहले तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद टी20 सीरीज होगी। वन में शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है, इसलिए कुछ युवा और नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इन्हीं में से दो खिलाड़ी हैं आवेश खान और आवेश खान। आवेश खान और अर्शदीप सिंह वन डे टीम में शामिल किए गए हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आवेश खान और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को तो इस सीरीज में वन डे डेब्यू करने का मौका मिल जाए। 

अर्शदीप सिंह और आवेश खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका
शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम में जिन तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है, उसमें शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान हैं। जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है, इसलिए मोहम्मद शमी तो टीम में खेलेंगे ही खेलेंगे और वे तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। लेकिन बाकी तेज गेंदबाज कौन होंगे, ये अपने आप में बड़ा सवाल है। शार्दुल ठाकुर के पास भी काफी अनुभव है और वे कई बार अपना अच्छा खेल दिखा भी चुके हैं, हो सकता है कि उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने आखिरी वन डे में अपने पहले ही ओवर में दो विकेट निकाले थे। तीसरे मैच से पहले जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे और ऐसे में मोहम्मद सिराज को मौका मिला और उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह से भुना लिया। सीरीज में तीन ही वन डे खेले जाने हैं। हो सकता है कि एक एक मैच में दोनों को डेब्यू का मौका दे दिया जाए। 

अर्शदीप सिंह घायल हो गए थे 
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले जब जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए तो उनकी जगह अर्शदीप सिंह को वन डे डेब्यू कराने की संभावना थी। लेकिन वे भी पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया। अब ये देखना होगा कि क्या पहले वन डे से पहले अर्शदीप सिंह पूरी फिट हो जाएंगे और वे खेलने की स्थिति में होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो आवेश खान का खेलने का दावा और भी मजबूत हो जाएगा। आवेश खान ने अब तक अपने टी20 करियर में नौ मैच खेले हैं और इसमें आठ विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं आईपीएल में भी वे अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। देखना​ दिलचस्प होगा कि कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ किसे खेलने का मौका देते हैं। 
भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Koo AppNext stop Caribbean

View attached media content

- Shubman Gill (@shubmangill) 19 July 2022

 

Latest Cricket News