A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs WI : टीम इंडिया के लिए इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने किया डेब्यू

IND vs WI : टीम इंडिया के लिए इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने किया डेब्यू

टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीत चुकी है, इसलिए भारत के पास इस मैच में प्रयोग करने का अच्छा मौका है। इसी के तहत टीम इंडिया के लिए आज के मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान टी20 डेब्यू कर रहे हैं। 

Avesh Khan- India TV Hindi Image Source : PTI Avesh Khan

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया में ए​क बड़ा बदलाव देखने के लिए ​मिल रहा है। टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीत चुकी है, इसलिए भारत के पास इस मैच में प्रयोग करने का अच्छा मौका है। इसी के तहत टीम इंडिया के लिए आज के मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान टी20 डेब्यू कर रहे हैं। आवेश खान को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन आज के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। आवेश खान ने आईपीएल 2021 में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था, उसी के बाद से वे टीम इं​डिया के लिए खेलने के दावेदार हो गए थे। 

यह भी पढ़ें : IND vs WI : ईशान और रुतुराज करेंगे ओपनिंग, टीम इंडिया में इस ​धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

आवेश खान ने अभी तक 48 टी20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने एक बार चार और एक बार पांच विकेट भी लिए हैं। उनके प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो यहां उन्होंने 27 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए हैं। आवेश खान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यानी आरसीबी के भी मैंबर रह चुके हैं। इस बार की नीलामी में आवेश खान को लखनऊ की टीम ने दस करोड़ की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा है। यानी इस बार वे नई आईपीएल टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। आज जब आवेश खान गेंदबाजी के लिए आएंगे तो सभी की नजर उन पर रहने वाली है। 

यह भी पढ़ें :  138 रन बनाकर ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द सीरीज, RCB की कप्तानी का दावेदार

भारत की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : काइल मेयर्स, शे होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रॉस्टन चेज, रोवमन पॉवेल, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फेबियन ऐलेन, हेडन वॉल्श, डॉमिनिक ड्रेक्स

Latest Cricket News