A
Hindi News खेल क्रिकेट IND A vs NZ A Series: भारत दौरे के लिए कीवी टीम का हुआ चयन, कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

IND A vs NZ A Series: भारत दौरे के लिए कीवी टीम का हुआ चयन, कौन हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

INDA vs NZA Series: भारत के दौरे पर न्यूजीलैंड की ए टीम 1 सितंबर से 27 सितंबर तक 3-3 चार दिवसीय और वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन अभी नहीं हुआ है।

IND A vs NZ A Series Full Schedule- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IND A vs NZ A Series Full Schedule

Highlights

  • 1 सितंबर से 27 सितंबर तक भारत ए के खिलाफ खेलेगी न्यूजीलैंड की ए टीम
  • न्यूजीलैंड की ए टीम में सात इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल
  • भारत की ए टीम का अभी सीरीज के लिए नहीं किया गया ऐलान

IND A vs NZ A Series: न्यूजीलैंड ने सितंबर में भारत दौरे पर तीन चार दिवसीय मैचों और तीन वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का चयन कर लिया है। हालांकि भारतीय टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है। भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से मजबूत ‘ए ’ टीम का ऐलान किया जिसमें सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर भी खेल चुके हैं। यह 2018 के बाद पहली बार है जब न्यूजीलैंड की ए टीम विदेश में खेलेगी। पिछली बार चार साल पहले न्यूजीलैंड ए ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 

भारत के इस दौरे पर न्यूजीलैंड की ए टीम तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच बेंगलुरू और चेन्नई में खेलेगी। न्यूजीलैंड ए टीम ने 2017 में आखिरी बार भारत दौरा किया था। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अलावा 15 सदस्यीय टीम में पांच नए खिलाड़ी भी हैं जिनमें चाड बोवेस, मैट फिशर, बेन लिस्टर, रॉबी ओडोनेल और जो वाकर पहली बार खेलेंगे। टॉम ब्रूस और ओडोनेल को संयुक्त कप्तान बनाया गया है। टीम 26 अगस्त को भारत रवाना होगी। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने एक बयान में कहा ,‘‘ए टीमों के दौरों की वापसी अच्छी है और विदेश में खेलने से बढिया क्या हो सकता है। इससे खिलाड़ियों को अलग अलग हालात में खेलने का अनुभव मिलेगा।’’ 

न्यूजीलैंड ए टीम: टॉम ब्रूस , रॉबी ओडोनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवेर, जैकब डफी, मैट फिशेर, कैमरन फ्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिप्पोन, सीन सोलिया, लोगान वान बीक, जो वॉकर। 

भारत के लिए किसे-किसे मिल सकता है मौका?

न्यूजीलैंड की ए टीम के इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उम्मीदें हैं कि रणजी में मुंबई की कप्तानी करने वाले पृथ्वी शॉ को इस सीरीज के लिए भारतीय ए टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। उनके अलावा रजत पाटीदार, सरफराज खान, उमरान मलिक, शाहबाज अहमद, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को लगभग इस सीरीज में मौका मिलना तय माना जा रहा है। साथ ही वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर रॉयल लंदन कप में जलवा बिखेरने वाले चेतेश्वर पुजारा को भी याद किया जा सकता है।

Shikhar Dhawan: शिखर धवन इस मामले में बने टॉप बल्लेबाज, कोहली को छोड़ा पीछे; रोहित शर्मा 5वें स्थान पर मौजूद

न्यूजीलैंड ए और भारत ए के मैचों का कार्यक्रम

रेड बॉल सीरीज

  1. पहला चार दिवसीय मैच: 1 से 4 सितंबर (बेंगलुरू) 
  2. दूसरा चार दिवसीय मैच: 8 से 11 सितंबर (बेंगलुरू) 
  3. तीसरा चार दिवसीय मैच: 15 से 18 सितंबर (बेंगलुरू) 

व्हाइट बॉल सीरीज

  1. पहला वनडे: 22 सितंबर (चेन्नई) 
  2. दूसरा वनडे: 25 सितंबर (चेन्नई) 
  3. तीसरा वनडे: 27 सितंबर (चेन्नई)

Latest Cricket News