A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs PAK: टीम इंडिया ने नहीं मिलाया हाथ तो भड़के शोएब अख्तर, कहा- भारत को सलाम

IND vs PAK: टीम इंडिया ने नहीं मिलाया हाथ तो भड़के शोएब अख्तर, कहा- भारत को सलाम

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया एशिया कप का मुकाबला काफी चर्चा में रहा। भारतीय टीम ने 7 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।

IND vs PAK- India TV Hindi Image Source : PTI भारत बनाम पाकिस्तान

IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 ग्रुप-ए के अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने मात्र 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में भारत की जीत से ज्यादा सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम के हाथ नहीं मिलाने की घटना ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच खत्म होने के बाद जब पाकिस्तान टीम हैंडशेक के लिए इंतजार कर रही थी, तब भारतीय खिलाड़ी मैदान से सीधे बाहर चले गए। इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सोशल मीडिया पर यहां तक कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करने के क्लिप भी वायरल हो गए। अब इस घटना पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का बड़ा बयान सामने आया है। 

शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

भारतीय खिलाड़ियों के इस रुख से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर नाखुश दिखे। एक पाकिस्तानी टीवी शो में उन्होंने कहा कि वह हैरान है। ये नजारा देखना निराशाजनक है। उन्हें नहीं पता कि इस पर क्या कहना चाहिए? भारत को सलाम है, वेल डन। लेकिन क्रिकेट को पॉलिटिक्स मत बनाओ। क्रिकेट मैच हो रहा है। हम अच्छी-अच्छी बातें आपके लिए कर रहे हैं। हाथ मिलाओ, कोई मसला नहीं है। ये क्रिकेट है। बड़ी सोच दिखाओ। होता रहता है। लड़ाई-झगड़े। घरों में भी लड़ाइयां होती हैं, लेकिन उन्हें भूलकर आगे बढ़ते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हाथ ही ना मिलाएं। उनसे नहीं होता यार। 

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के हाथ नहीं मिलाने के बाद पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में नजर नहीं आए। इस पर अख्तर ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें पोस्ट मैच मैच सेरेमनी पसंद नहीं आई। सलमान अली आगा ने ठीक किया कि वह पोस्ट-मैच में नहीं गए, गुड।

सूर्यकुमार यादव की टीम ने लिया स्टैंड

बता दें, पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़े राजनीतिक तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया ये पहला मैच था। इस मैच से पहले सोशल मीडिया और भारत में कई जगहों पर टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को बॉयकॉट करने की मांग उठी थी, लेकिन BCCI ने साफ किया कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का बॉयकॉट करना संभव नहीं है। ऐसे में ये मैच खेला गया, हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह अपने देश की भावनाओं को प्राथमिकता दी। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान को पीटने के बाद सूर्या ने देश के वीर जवानों को किया सलाम, देश के नाम समर्पित की जीत

प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं आए कप्तान सलमान अली आगा? पाकिस्तानी कोच ने कर दिया सब साफ

Latest Cricket News