Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान को पीटने के बाद सूर्या ने देश के वीर जवानों को किया सलाम, देश के नाम समर्पित की जीत

पाकिस्तान को पीटने के बाद सूर्या ने देश के वीर जवानों को किया सलाम, देश के नाम समर्पित की जीत

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम को एशिया कप 2025 में धूल चटाई दी है। मैच में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने दमदार प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 15, 2025 12:18 am IST, Updated : Sep 15, 2025 01:43 am IST
suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : BCCI WEBSITE SCREEN GRAB सूर्यकुमार यादव

Indian Captain Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम को धमाकेदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी टीम ने भारत को जीतने के लिए 128 रनों का टारगेट दिया, जिसके बाद भारत ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव बहुत ही खुश नजर आए।

स्पिनर्स से प्रभावित हुए कप्तान सूर्या

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जीत के बाद ये अच्छा अहसास है। पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मैच होता है, तो आप निश्चित रूप से इसे जीतना चाहते हैं। एक बॉक्स जिसे मैं हमेशा टिक करना चाहता था। क्रीज पर आखिरी तक रुक जाऊं और बल्लेबाजी कर सकूं। हम सोचते हैं कि यह सिर्फ एक खेल है और हम सभी विरोधियों के लिए एक जैसी तैयारी करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम ने टोन सेट किया था। मैं हमेशा से ही स्पिनर्स का फैन रहा हूं और वह मिडिल ओवर्स में खेल को अच्छे से कंट्रोल करते हैं।

सूर्या सशस्त्र बलों को समर्पित की जीत

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे। हमें जब भी मौका मिलेगा। हम उन्हें मैदान पर मुस्कराने के और रीजन भी देंगे। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं।

भारतीय टीम ने दर्ज की आसान जीत

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की तरफ से सिर्फ साहिबजादा फरहान ही अच्छी बैटिंग कर सके। उन्होंने 40 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। इसी वजह से टीम सिर्फ 127 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने जूझते हुए नजर आए। इसके बाद भारत ने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की पारियों की बदौलत टारगेट आसानी से चेज कर लिया।

यह भी पढ़ें:

भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह पीटा, एकतरफा अंदाज में सलमान अली की टीम को 7 विकेट से धोया

अभिषेक ने पहली 2 गेंदों पर ही निकाल दी शाहीन की नक्शेबाजी, मुंह ताकता रह गया पाकिस्तानी बॉलर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement