Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी, युवक की मौत; भयानक एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने

स्पीड ब्रेकर से टकराने के बाद बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी, युवक की मौत; भयानक एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने

कर्नाटक के यादगीर जिले में स्पीड ब्रेकर ने एक युवक की जान ले ली जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 05, 2025 10:02 am IST, Updated : Dec 05, 2025 10:10 am IST
स्पीड ब्रेकर ने ली युवक की जान- India TV Hindi
Image Source : REPORTER स्पीड ब्रेकर ने ली युवक की जान

यादगीरः कर्नाटक के यादगीर जिले में भयानक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया। यह घटना यादगिर तालुक के यारगोल के पास नेशनल हाईवे पर हुई। रोड एक्सीडेंट में चित्तापुर तालुक के यागापुर थांडा के रहने वाले सचिन की मौत हो गई। बाइकर की दर्दनाक मौत का मंजर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर टोल बूथ के सामने हाईवे पर मिट्टी के ढेर से एक बड़ा टेम्पररी स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। ऐसा इसीलिए किया गया था कि ताकि वाहन चालक निर्माणाधीन  टोल बूथ के अंदर से न गुजरें। रात के अंधेरे में सचिन अपनी बाइक के साथ तेज स्पीड ब्रेकर से टकरा गया। बाइक हवा में उछलकर कुछ दूर पर जाकर गिरी। ऊंचाई से गिरने के बाद सचिन के सिर पर गम्भीर चोट आई। जिससे उसकी जान चली गई।

सचिन के साथ बाइक पर पीछे बैठा युवक भी घायल हो गया। सचिन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल यादगिर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

यहां देखें वीडियो

बागलकोट में चार युवकों की मौत

इससे पहले बागलकोट में मंगलवार आधी रात के करीब जमखंडी के सिद्धापुर के पास प्रभु लिंगेश्वर शुगर फैक्ट्री के पास एक दुखद हादसे में चार नौजवानों की मौत हो गई, जब उनकी कार गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर से टकरा गई। सिद्धापुर के रहने वाले 22 साल के प्रवीण शेडबाला कार चला रहे थे और उनके साथ 20 साल के गणेश अल्लिमट्टी, विश्वनाथ कंबारा और प्रज्वल शेडबाला थे। ये चारों मुधोल तालुक के शिरोला गांव में कडासिद्धेश्वर मंदिर मेले में एक प्रोग्राम देखने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

इत्तेफ़ाक से गणेश के पिता भीमप्पा भी शिरोला जा रहे थे और उन्होंने कार और ट्रैक्टर की टक्कर देखी, हालांकि उन्हें नहीं पता था कि उनका बेटा कार में है। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और कार में फंसे लोगों को बचाने के लिए बाहर निकले, तभी उन्हें अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा जब उन्होंने अपने बेटे को गाड़ी के अंदर फंसा हुआ देखा। हालांकि भीमप्पा गणेश को पास के अस्पताल ले गए, लेकिन उनके बेटे की चोटों की वजह से मौत हो गई।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement