Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं आए कप्तान सलमान अली आगा? पाकिस्तानी कोच ने कर दिया सब साफ

प्रेजेंटेशन में क्यों नहीं आए कप्तान सलमान अली आगा? पाकिस्तानी कोच ने कर दिया सब साफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से पटखनी दी है। भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 15, 2025 01:04 am IST, Updated : Sep 15, 2025 01:44 am IST
salman ali agha- India TV Hindi
Image Source : AP सलमान अली आगा

टी20 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में धूल चटा दी है। मैच जीतने के बाद भारतीय प्लेयर्स ग्राउंड से सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए और पाकिस्तानी प्लेयर्स ने भी उनसे हाथ नहीं मिलाए। वैसे जब भी कोई क्रिकेट मैच खत्म होता है, तो दोनों देश के प्लेयर्स आपस में हाथ मिलाते हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। इसके बाद कप्तानों की प्रेजेंटेशन में कप्तान सूर्यकुमार यादव तो आए, लेकिन पाकिस्तानी सलमान अली आगा नहीं पहुंचे। अब इस पर पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने जवाब दिया है।

माइक हेसन ने दे दी ये वजह

पाकिस्तानी टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि हम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हम निराश हैं कि हमारे विपक्षी प्लेयर्स ने ऐसा नहीं किया था। हम हाथ मिलाने गए थे। लेकिन वे पहले ही चेंजिंग रूम में जा चुके थे। मैच का यह तरीका निराशाजनक रहा। हम अपने खेलने के तरीके से निराश हैं।

इस कारण से प्रेजेंटेशन में नहीं आए कप्तान सलमान

कप्तान सलमान अली आगा के प्रेजेंटेशन में शामिल ना होने के बारे में पाकिस्तानी कोच माइक हेसन कहा कि जब दोनों टीमों की तरफ से हाथ नहीं मिलाए गए, तो पाकिस्तानी कप्तान सलमान का ना आना उसका रिएक्शन था। हम मैच के अंत में हाथ मिलाना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

भारतीय टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीत

भारतीय टीम के लिए पहले गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया। कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए और उनके कारण ही पाकिस्तानी टीम 127 रन ही बना सकी। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने दमदार पारियां खेली। अभिषेक ने 31 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 49 रन निकले। इन खिलाड़ियों की वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।

यह भी पढ़ें;

पाकिस्तान को पीटने के बाद सूर्या ने देश के वीर जवानों को किया सलाम, देश के नाम समर्पित की जीत

T20 एशिया कप में पहली बार किसी बॉलर ने किया ऐसा करिश्मा, कुलदीप यादव ने रच दिया इतिहास

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement