A
Hindi News खेल क्रिकेट संजू सैमसन या जितेश शर्मा, आयरलैंड टूर पर Playing 11 में किस विकेटकीपर को मौका देंगे कप्तान बुमराह?

संजू सैमसन या जितेश शर्मा, आयरलैंड टूर पर Playing 11 में किस विकेटकीपर को मौका देंगे कप्तान बुमराह?

आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जितेश शर्मा शामिल हैं।

Sanju Samson And Jitesh Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY/TWITTER Sanju Samson And Jitesh Sharma

भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को जगह मिली है। अब ये देखने वाली बात होगी कि कप्तान जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देते हैं। 

1. संजू सैमसन 

संजू सैमसन को जब भी टीम इंडिया में मौका मिला है। वह उसे भुना नहीं पाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह रन बनाने में बुरी तरह से विफल साबित हुए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 32 रन ही बनाए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2015 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। संजू ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैचों में 333 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। 

2. जितेश शर्मा 

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2022 और 2023 में पंजाब किंग्स की धमाकेदार खेल दिखाया और खूब रन बनाए। उन्होंने आईपीएरल 2023 के 14 मैचों में 309 रन बनाए और टीम को कई मैच जिताए। जितेश की विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। उन्होंने 17  फर्स्ट क्लास मैचों में 632 रन और 47 लिस्ट-ए मैचों में 1350 रन बनाए हैं। 

जितेश के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। अब संजू के खराब प्रदर्शन को देखते हुए वह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं और विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की खुली किस्मत, पहली बार मिली वनडे और टी20 टीम में जगह

एशिया कप के लिए टीम का हुआ ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News