A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NED: बेंगलुरु में फिर चित होंगे गेंदबाज या बल्लेबाजों पर गिरेगी गाज? सामने आई चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट

IND vs NED: बेंगलुरु में फिर चित होंगे गेंदबाज या बल्लेबाजों पर गिरेगी गाज? सामने आई चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट

India vs Netherlands: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मैच में भारत और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मैच गलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ind vs ned- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम नीदरलैंड्स

India vs Netherlands Pitch Report: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेंगी। करीब 36 साल बाद भारतीय टीम दिवाली के दिन किसी टीम के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी जीत हासिल करके फैंस को दिवाली का तोहफा देना चाहेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इस बार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच कैसा खेल दिखाने वाली है। 

चिन्नास्वामी की पिच पर किसका बोलबाला?

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच देखने को मिलेगी। बल्लेबाज इस पिच पर खुलकर रन बनाते हैं। बेंगलुरु के इस मैदान की बाउंड्री छोटी और पिच सपाट है जिसके चलते बल्लेबाजों को जमकर मदद मिलती है। गेंदबाजी के लिहाज से पिच पर पेसर्स को मदद होती है, हालांकि कुछ देर बाद स्पिनर्स भी मैच में नजर आते हैं। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना रहेगी। 

चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 30 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 12 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 15 मैच दूसरी बैटिंग करने वाली टीम के नाम रहे हैं। वहीं, पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 262 है। इस मैदान पर पिछला मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन पर ढेर हो गई थी और न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया था। 

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम? 

एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के दौरान बेंगलुरु में धूप खीली रहेगी और मौसम सुहावना रहेगा। बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है, जिससे बारिश के कारण खेल खराब होने की संभावना ना के बराबर है। इसके अलावा तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर।

नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडाड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज अहमद, नूह क्रोज।

Latest Cricket News