A
Hindi News खेल क्रिकेट Highlights, Ind vs Aus, Women's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की

Highlights, Ind vs Aus, Women's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की

ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 के 18वें मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

<p>India vs Australia</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY India vs Australia
India vs Australia ICC Women's World Cup 2022 

India vs Australia ICC Women's World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मैच ंमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाए। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 3 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह कंगारू टीम ने लगातार 5वीं जीत टूर्नामेंट में अपने नाम कर ली। कप्तान मेग लानिंग ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली।

 

Latest Cricket News

Live updates : India Women vs Australia Women Live Cricket Score Women's World Cup 2022 Ind W vs Aus W match news updates in Hindi

  • 2:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत 6 विकेट से हारा

    बेथ मूनी ने आखिरी ओवर में चौके से ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 6 विकेट से जीत। इस तरह कंगारू टीम ने दर्ज की टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत।

  • 2:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    शतक से चूकी कप्तान मैग लानिंग

    जीत के बेहद करीब पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया ने चौथा विकेट खो दिया है। मेघना ने लानिंग को बनाया अपना शिकार। लांनिंग शतक से महज 3 रन दूर रह गई।

  • 1:59 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया के लिए 47वां ओवर भी बेहतरीन साबित हुआ। इस ओवर से 8 रन बटोरते हुए ऑस्ट्रलिया जीत के बेहद करीब पहुंच गया है। अब सिर्फ 3 ओवरों में कंगारू टीम को 13 रन चाहिए।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर के खेल तक 3 विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए चाहिए सिर्फ 29 रन।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    जीत से 34 रन दूर कंगारू

    मेग लानिंग ने चौके से किया 44वें ओवर का अंत। अब आखिरी के 6 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 37 रन।

  • 1:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    एलिस पैरी लौटी पवेलियन

    बारिश रुकने के बाद खेल एक बार फिर शुरु हो चुका है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को एलिस पैरी के रुप में तीसरा झटका लग गया है।

  • 1:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बारिश ने रोका खेल

    ऑस्ट्रेलिया अब लक्ष्य से 53 रन दूर है। कंगारू टीम ने 41 ओवर तक 2 विकेट खोकर 225 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। इस बीच बारिश ने खेल रोक दिया है।

  • 1:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    200 के पार ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर पूरे होने के साथ ही 201 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं।  मेग लानिंग 62 और एलिस पैरी 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 191/2

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लानिंग ने 34वें ओवर में पूरा किया अपना अर्धशतक। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 191/2

  • 12:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    150 के पार कंगारू

    मैग लैनिंग ने 27वें ओवर में मेघना को जड़े बैक टू बैक चौके। इस ओवर से आए कुल 10 रन और ऑस्ट्रेलिया ने पार कर लिया 150 का आंकड़ा।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    मैग लेनिंग ने 25वें ओवर में पूजा को ज़ड़ दिया चौका। ऑस्ट्रेलिया 25 ओवर बाद 2 विकेट पर 142 रन।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    दूसरा झटका

    ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेट का पतन, रेचल हेंस अर्धशतक से चूकी। हेंस 43 रन के स्कोर पर पूजा वस्त्रकर का शिकार बनीं।

     

  • 11:50 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के हाथ लगी पहली सफलता

    अलिसा हीली (72) अर्धशतक बनाकर आउट, स्नेह राणा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका।

     

  • 11:34 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया 100 के पार

    हीली ने 17वें ओवर में लगातार 2 शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को पहुंचा दिया 100 रनों के पार। 

  • 11:26 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    अलिसा हीली ने जड़ा पचासा

    अलिसा हीली ने 15वें ओवर में सिंगल के साथ पूरा किया अपना अर्धशतक। 

  • 11:09 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    पूजा के  दूसरे ओवर का चौके से हुआ समापन। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 10 ओवर में बनाए 67 रन। भारत को विकेट की तलाश है।

  • 10:51 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

    ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर पूरे होने के साथ ही स्कोरबोर्ड पर 50 रन लगा दिए हैं। रचेल हेन्स 14 और एलिसा हीली 36 रन बनाकर खेल रही हैं।

  • 10:37 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत

    मेघना सिंह लेकर आईं अपना दूसरा ओवर और लुटा दिए 9 रन। ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर में 29 रन।

  • 10:28 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    महंगा ओवर

    झूलन ने पहले ओवर में लुटाए 8 रन। रेचल 3 और एलीसा हीली 5 रन बनाकर खेल रही हैं।

  • 10:23 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरु

    ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतर चुकी है। रेचल हेंस और अलिसा हीली पारी का आगाज कर रही हैं। वहीं, झूलन गोस्वामी पहला ओवर फेंक रही हैं।

  • 9:51 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत ने दिया 278 रनों का लक्ष्य

    भारत ने 50वें ओवर से बटोरे 8 रन। इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 277 रन। मिताली, यास्तिका और हरमनप्रीत ने जड़े अर्धशतक।

  • 9:41 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    अर्धशतक

    हरमनप्रीत कौर ने 42 गेंदों में जड़ा अर्धशतक। भारत का स्कोर 250 के पार

     

  • 9:37 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    हरमनप्रीत कौर ने 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ दिया शानदार चौका। इस चौके की मदद से कौर का स्कोर हुआ 45 रन।

  • 9:17 AM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    रिचा घोष आउट

    भारत को पांचवां झटका लगा है। रिचा घोष आउट हो गई हैं। उन्होंने 14 गेंद पर आठ रन की पारी खेली। उन्हें ​किंग ने आउट किया। 

     

  • 8:58 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथा झटका

    भारत के चौथे विकेट का पतन, 38वें ओवर में किंग ने कप्तान मिताली राज (68) को बनाया अपना शिकार

  • 8:52 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    मिताली और हरमनप्रीत ने संभाली पारी

    तीसरा विकेट खोने के बाद भारत एक बार संभल गया है। मिताली ने हरमनप्रीत के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत का स्कोर 36 ओवर में 181 रन तक पहुंचा दिया है।

  • 8:31 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को लगा तीसरा झटका

    डार्सी ब्राउन ने 32वें ओवर में भारत को दिया तीसरा झटका, यास्तिका भाटिया (59) अर्धशतक बनाकर आउट।

     

  • 8:26 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    यास्तिका का पचासा

    कप्तान मिताली राज के बाद यास्तिका भाटिया ने भी 31वें ओवर में चौके से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस तरह भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है।

     

  • 8:22 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    मिताली का अर्धशतक

    कप्तान मिताली राज ने वनडे में जड़ा 63वां अर्धशतक। इस तरह भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12 अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

     

  • 8:15 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    100 रन की पार्टनरशिप

    मिताली और यास्तिका के बीच शतकीय साझेदारी, भारत ने 28 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 135 रन 

     

  • 8:08 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    25 ओवर समाप्त

    भारत ने 25 ओवर तक 2 विकेट खोकर बनाए 115 रन। मिताली और यास्तिका के बीच 87 रन की साझेदारी हो चुकी है।

  • 7:47 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    किफायती ओवर

    तालिया मैकग्रा का दूसरा ओवर रहा किफायती जिससे आए सिर्फ 3 रन। 19 ओवर बाद भारत- 86/2

  • 7:34 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत का स्कोर- 75/2

    जेस जॉनासन के तीसरे ओवर से आए 8 रन। इसी के साथ 15 ओवर पूरे हुए और भारत का स्कोर- 75/2

  • 7:27 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर पूरे

    भारत ने 10 ओवर तक 2 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं। मिताली राज 3 और यास्तिका भाटिया 11 रन बनाकर खेल रही हैं।

  • 7:23 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को लग चुके हैं 2 बड़े झटके

    चौथे ओवर में स्मृति मंधाना का और छठे ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट भारत खो चुका है।

  • 6:11 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की पहले बल्लेबाजी

    ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लानिंग ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया है। दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है, ऑस्ट्रेलिया ने ऐना सदरलैंड की जगह डार्सी ब्राउन और भारत ने दीप्ती शर्मा की जगह शेफ़ाली वर्मा को अपने प्लेइंग-XI में शामिल किया है।

  • 6:11 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया

    मस्कार, इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। ICC महिला वर्ल्ड कप 2022 के 18वें मैच में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। ये मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है।