A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार कर डाला ऐसा ऐतिहासिक करिश्मा

भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार कर डाला ऐसा ऐतिहासिक करिश्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शतक लगाया है। वहीं हरमनप्रीत कौर ने दमदार अर्धशतक जड़ा है।

india women vs australia women- India TV Hindi Image Source : PTI भारतीय महिला टीम

Indian Women Team: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में 5 विकेट से पटखनी दी। जीत दर्ज करते ही भारत ने फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने नॉटआउट रहते हुए 127 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

जेमिमा की दमदार बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। इसके बाद फोबे लिचफील्ड के शतक की बदौलत कंगारुओं की टीम ने 338 रनों का हिमालय जितना बड़ा टारगेट खड़ा किया। उससे लगा कि भारत के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिगेज (127 रन), हरमनप्रीत कौर (89 रन), ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अच्छी पारियां खेली। इन प्लेयर्स के दम पर भारत ने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटा दी।

भारत ने बनाया नया कीर्तिमान

बल्लेबाजों के दम पर 339 रनों का लक्ष्य हासिल करके भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है और ऑस्ट्रेलिया का कीर्तिमान का ध्वस्त किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे मैच में भारत के खिलाफ 331 रनों का टारगेट चेज किया था। लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीमें:

टारगेट चेज करने वाली टीमें विरोधी टीमें चेज किया टारगेट
भारत ऑस्ट्रेलिया 339
ऑस्ट्रेलिया भारत 331
श्रीलंका साउथ अफ्रीका 302
ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड 289

वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा

ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भी वनडे विश्व कप (पुरुष औ महिला दोनों) नॉकआउट  मैच में 300 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज हुआ है और ऐसा भारत ने कर दिखाया है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पुरुष टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रनों का टारगेट हासिल किया था, जो नॉकआउट में हाईएस्ट स्कोर चेज था। लेकिन अब भारतीय टीम इस कीर्तिमान को पीछे कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:

कप्तान हरमनप्रीत कौर का टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचते ही आया बड़ा बयान, कहा - मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं

टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा का ये पोस्ट हुआ वायरल, इंस्टा स्टोरी में लिखी ये बात

Latest Cricket News