Rohit Sharma Insta Story: महिला वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और 339 रन के रिकॉर्ड टारगेट को अंत में आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारत की इस जीत पर मेंस टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एक खास पोस्ट शेयर किया है जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा का इंस्टा स्टोरी हुई वायरल
रोहित शर्मा ने भारत के इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की। उस स्टोरी में उन्होंने भारतीय महिला टीम की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि Well Done Team India. रोहित के इस पोस्ट को देखकर ये साफ हो गया कि वह इस मैच को काफी करीब से फॉलो कर रहे थे और वह इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। अब वहां रोहित शर्मा भारतीय महिला टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचते हैं या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।
हरमनप्रीत और जेमिमा ने खेली मैच विनिंग पारी
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के सामने 339 रन का टारगेट रखा था। इस टारगेट को भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्ज के शतक और हमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के दमपर 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। जेमिमा 134 गेंदों में 127 रन बनाकर नाबाद लौटी तो वहीं हरमनप्रीत कौर 89 रन बनाकर आउट हुई और वह शतक लगाने से 11 रन दूर रह गई। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24, ऋचा घोष ने 26 और अमनजोत कौर ने नाबाद 15 रन बनाए। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम दो बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड ने लगाया था शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की शुरुआत इस मैच अच्छी नहीं रही थी, लेकिन फोएबे लिचफील्ड ने 119, एलिस पैरी ने 77 और एश्ली गार्डनर ने 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 338 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और वहां उनका सामना अब भारत से होगा। अब फाइनल में टीम इंडिया इस मोमेंटम को बरकरार रख पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें
अजीबोगरीब तरीके से आउट हुईं स्मृति मंधाना, थर्ड अंपायर के फैसले पर दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO