महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की तारीख की घोषणा सोमवार को कर दी है। महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे और राज्य चुनाव आयोग के सेक्रेटरी सुरेश काकानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने बताया है कि 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव एक ही चरण में आयोजित कराए जाएंगे।
कब होंगे महानगरपालिका के चुनाव?
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि बीएमसी समेत सभी 29 महानगरपालिका के चुनाव एक ही चरण में होंगे। 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग 15 जनवरी 2026 को होगी और इसके ठीक अगले दिन 16 जनवरी को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
चुनाव का पूरा शेड्यूल
- नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख- 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025
- नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी- 31 दिसम्बर 2025
- उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख 2 जनवरी 2026
- चुनाव चिन्ह डिस्ट्रीब्यूशन और अंतिम उम्मीदवारी की लिस्ट- 3 जनवरी 2026
- वोटिंग की तारीख- 15 जनवरी 2026
- वोटों की काउंटिंग- 16 जनवरी 2026
EVM से होगी वोटिंग
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग EVM के जरिए करवाई जाएगी। राज्य में कुल महानगरपालिका 29 हैं और इस चुनाव के जरिए टोटल 2869 पार्षदों को चुनने मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा किए जाने के बाद से सोमवार से महानगरपालिका चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान के तारीख से 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा।
जानकारी दी गई है कि वोटर लिस्ट में जिनका नाम डबल है उनके नाम के सामने डबल स्टार होगा। उनसे लिखकर लिया जाएगा कि वे किस एक मतदान केंद्र पर वोट करेंगे। साथ ही शपथपत्र भी लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बागियों पर चला डंडा, वाशिम में 16 नेता 6 साल के लिए सस्पेंड