Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र में BMC समेत अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीख जारी, कब होगी वोटिंग, रिजल्ट कब आएगा? जानें पूरा शेड्यूल

महाराष्ट्र में BMC समेत अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीख जारी, कब होगी वोटिंग, रिजल्ट कब आएगा? जानें पूरा शेड्यूल

महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग ने बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की घोषणा कर दी है। सभी महानगरपालिका के चुनाव एक ही चरण में होंगे। इस चुनाव में कुल मतदाता तीन करोड़ से ज़्यादा होंगे।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 15, 2025 04:31 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 05:34 pm IST
Maharashtra BMC and other municipal corporations Election - India TV Hindi
Image Source : PTI BMC समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव शेड्यूल का ऐलान। (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों की तारीख की घोषणा सोमवार को कर दी है। महाराष्ट्र चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे और राज्य चुनाव आयोग के सेक्रेटरी सुरेश काकानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग ने बताया है कि 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव एक ही चरण में आयोजित कराए जाएंगे।

कब होंगे महानगरपालिका के चुनाव?

महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनावों के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि बीएमसी समेत सभी 29 महानगरपालिका के चुनाव एक ही चरण में होंगे। 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग 15 जनवरी 2026 को होगी और इसके ठीक अगले दिन 16 जनवरी को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख- 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2025
  • नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी- 31 दिसम्बर 2025
  • उम्मीदवारी वापस लेने की तारीख 2 जनवरी 2026
  • चुनाव चिन्ह डिस्ट्रीब्यूशन और अंतिम उम्मीदवारी की लिस्ट- 3 जनवरी 2026
  • वोटिंग की तारीख- 15 जनवरी  2026
  • वोटों की काउंटिंग- 16 जनवरी 2026

 EVM से होगी वोटिंग

महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए वोटिंग EVM के जरिए करवाई जाएगी। राज्य में कुल महानगरपालिका 29 हैं और इस चुनाव के जरिए टोटल 2869 पार्षदों को चुनने मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा किए जाने के बाद से सोमवार से महानगरपालिका चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान के तारीख से 24 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा।

जानकारी दी गई है कि वोटर लिस्ट में जिनका नाम डबल है उनके नाम के सामने डबल स्टार होगा। उनसे लिखकर लिया जाएगा कि वे किस एक मतदान केंद्र पर वोट करेंगे। साथ ही शपथपत्र भी लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले बीजेपी का बागियों पर चला डंडा, वाशिम में 16 नेता 6 साल के लिए सस्पेंड

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले महायुति में कैसे बनी बात, जानें क्या है बीजेपी-शिवसेना के साथ आने की वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement