Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले महायुति में कैसे बनी बात, जानें क्या है बीजेपी-शिवसेना के साथ आने की वजह

महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले महायुति में कैसे बनी बात, जानें क्या है बीजेपी-शिवसेना के साथ आने की वजह

स्थानीय निकाय चुनाव में अधिकतर दल अकेले ही अपनी ताकत दिखा रहे हैं। वहीं, बीजेपी और शिवसेना ने अधिकतर सीटों पर साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Dec 13, 2025 09:32 am IST, Updated : Dec 13, 2025 09:38 am IST
BJP Shivsena- India TV Hindi
Image Source : PTI देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव तीन चरण में होने हैं। इसका पहला चरण हो चुका है। हालांकि, कुछ सीटों पर गड़बड़ी होने के चलते 20 दिसंबर को मतदान होगा। इस बीच बीजेपी और शिवसेना ने अधिकतर जगहों पर गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अन्य दल यहां अकेले ही चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में राज्य के दो सबसे बड़े दलों का गठबंधन अहम है। हालांकि, इसका उद्देश्य सिर्फ विपक्षी दलों को हराना नहीं है। इसके जरिए बीजेपी की कोशिश शिवसेना को भी रोकने की है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी तक पूरे होने हैं। यहां पहला चरण लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें नगर परिषद/नगर पंचायत में मतदान हुआ। दूसरे चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होंगे। वहीं, तीसरे चरण में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव होंगे। बीएमसी समेत अन्य बड़े नगर निगम चुनावों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही ऐसा होने के आसार हैं, क्योंकि स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी से पहले पूरे होने हैं।

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की इनसाइड स्टोरी

बीजेपी और शिवसेना ने अधिकतर जगहों पर गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वहीं, अजित पवार की एनसीपी कई जगहों पर अलग चुनाव लड़ रही है। महाविकास अघाड़ी में भी सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में राज्य के दो बड़े दलों के साथ आने की वजह वर्चस्व बनाए रखने की है। बीजेपी नहीं चाहती कि शिवसेना शहरी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करे। ऐसे में प्लान अधिकतर शहरी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का है। इसी वजह से एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण के बीच बैठक हुई थी। इसके बाद अमित शाह और रवींद्र चव्हाण के बीच भी मीटिंग हुई। इसके बाद तय हुआ है कि शिवसेना और बीजेपी के सीनियर नेता मिलकर तय करेंगे कि किस सीट से किसे टिकट दिया जाए।

यह भी पढ़ें-

मुंबई में बढ़ती जनसंख्या और कानून-व्यवस्था को देखते हुए CM फडणवीस ने उठाया बड़ा कदम, यहां जानें

मुंबई के गोरेगांव में आवारा कुत्तों ने 24 घंटों में 16 लोगों को काटा, इलाके में दहशत

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement