भारतीय टीम अभी घर पर वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसमें उन्हें पहले मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज को लेकर बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी जहां शुभमन गिल को मिली है तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं अब टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया रवानगी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।
दो जत्थों में रवाना होगा टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 10 से 14 अक्टूबर तक खेलना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे स्क्वाड की रवानगी 2 जत्थों में होगी। समाचार एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने दिए अपने बयान में बताया कि 15 अक्टूबर को भारतीय वनडे टीम की स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 अलग-अलग ग्रुप में रवाना होगा। इसमें पहला ग्रुप सुबह की फ्लाइट से जाएगा जबकि दूसरा ग्रुप शाम को फ्लाइट से रवाना होगा। लंबी दूरी की उड़ान को देखते हुए बिजनेस श्रेणी के टिकटों की उपलब्धता पर यह निर्भर करेगा। वहीं विराट कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से एक या दो दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे।
शुभमन गिल करेंगे वनडे में अपनी कप्तानी का आगाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उसमें कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई, जिसमें चयनकर्ताओं ने साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान रखते हुए अपने इस फैसले को लेने के पीछे का कारण बताया। ऐसे में अब आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में सभी की नजरें टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर भी रहने वाली हैं। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान पर खेलना है।
ये भी पढ़ें
संजू सैमसन ने अब बयां किया अपना दर्द, कहा - 10 साल में खेले अब तक सिर्फ 40 इंटरनेशनल मैच
IND vs PAK: नवंबर में फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत? एक ही ग्रुप में रखा गया
Latest Cricket News