Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK: नवंबर में फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत? एक ही ग्रुप में रखा गया

IND vs PAK: नवंबर में फिर होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत? एक ही ग्रुप में रखा गया

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से मुकाबला होने जा रहा है। लगातार तीसरे महीने क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 08, 2025 01:34 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 01:38 pm IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP भारत और पाकिस्तान

IND vs PAK: सितंबर महीने में UAE की धरती पर एशिया कप 2025 का आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले गए और तीनों ही मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तानी टीम को धूल चटाई। इसमें फाइनल मैच भी शामिल रहा। इस तरह भारत ने पहली बार एशिया कप के फाइनल में हराते हुए खिताब अपने नाम किया। एशिया कप 2025 के बाद भारतीय महिला टीम ने भी 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए वर्ल्ड कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से रौंद दिया। लगातार 2 महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 4 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। अब नवंबर में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

दरअसल, हांगकांग सिक्सेस 2025 का नवंबर में आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम भी शामिल हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों टीमों के एक ही ग्रुप में रखा गया है ताकि एशिया कप की तरह एक नहीं बल्कि एक से ज्यादा मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिल सके। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप सी में रखा गया। इस ग्रुप में इन दोनों टीमों के अलावा कुवैत को भी जगह दी गई है। 

3 दिन में खेले जाएंगे 29 मुकाबले 

अब बात कर लेते हैं हांगकांग सिक्सेस 2025 के शेड्यूल की। इस टूर्नामेंट का 7 नवंबर से आगाज होगा और 9 नवंबर तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल के विजेता कप सेमीफाइनल में जबकि हारने वाली टीमें प्लेट सेमीफाइनल में खेलेंगी। हर ग्रुप की सबसे नीचे रहने वाली टीम बाउल प्रतियोगिता में उतरेगी। तीन दिनों में कुल 29 मुकाबले हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे। 

टूर्नामेंट के ग्रुप इस प्रकार हैं:-

  • ग्रुप A: साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल
  • ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूएई
  • ग्रुप C: भारत, पाकिस्तान, कुवैत
  • ग्रुप D: श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग (चीन)

टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस प्रकार होगा

हर मैच 6 ओवर का होगा और हर टीम में 6 खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक गेंदबाज 1 ओवर डालेगा, सिवाय विकेटकीपर के। एक गेंदबाज को 2 ओवर डालने की अनुमति होगी। इससे साफ है कि एक बार फिर मैदान पर रोमांच खेल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर

आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement