Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. संजू सैमसन ने अब बयां किया अपना दर्द, कहा - 10 साल में खेले अब तक सिर्फ 40 इंटरनेशनल मैच

संजू सैमसन ने अब बयां किया अपना दर्द, कहा - 10 साल में खेले अब तक सिर्फ 40 इंटरनेशनल मैच

संजू सैमसन की गिनती भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है, लेकिन साल 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद वह अभी तक सिर्फ टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में ही अपनी जगह को पक्की करने में कामयाब हो पाए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 08, 2025 05:40 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 05:40 pm IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : PTI संजू सैमसन

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब कुछ दिन पहले वनडे और टी20 सीरीज स्क्वाड का ऐलान किया गया तो उसमें वनडे टीम में ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली, जिसमें संजू सैमसन को नजरअंदाज किए जाने का चयनकर्ताओं का ये फैसला बिल्कुल ही सभी की समझ से परे था। संजू सैमसन ने साल 2015 में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना मुकाबला खेला था, जिसके बाद से अब तक वह वनडे और टी20 दोनों में मिलाकर सिर्फ 50 से अधिक मुकाबले ही खेलने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में अब संजू सैमसन का भी बयान सामने आया है, जिसमें उनका दर्द साफतौर पर देखने को मिला है।

टीम अगर चाहती है कि 9वें नंबर पर बैटिंग करूं तो वो भी करने के लिए तैयार

संजू सैमसन ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 में कुछ दिन पहले गए थे, जहां पर उनसे लगातार बैटिंग ऑर्डर बदले जाने को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब आप भारतीय टीम की जर्सी में होते हैं तो फिर किसी भी चीज के लिए आप मना नहीं कर सकते हैं। इस जर्सी को पहनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। उस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने रहने और देश के लिए खेलने में गर्व महसूस होता है। अगर टीम चाहते है कि आप 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करें तो आपको करने के लिए तैयार रहना होगा या फिर बाएं हाथ से गेंदबाजी ही क्यों ना करनी पड़ी। ये सब करने में मुझे काफी खुशी होगी।

10 साल हो गए और 40 के करीब ही मैच खेले

इस इवेंट में संजू सैमसन से जब उनके टीम इंडिया से अंदर और बाहर होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका दर्द जवाब के जरिए साफतौर पर देखने को मिला। संजू सैमसन ने कहा कि टीम इंडिया के लिए खेलते हुए मुझे करीब 10 साल हो गए हैं और इस दौरान मैं सिर्फ 40 के आसपास ही मैच खेलने में कामयाब हो सका हूं। लेकिन सच कहूं तो इस मैच नंबर से आप पूरी कहानी का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। मैंने 19 साल की उम्र से खेलना शुरू किया था और अभी भी खेल रहा हूं। ऐसे में बाहर लोग क्या कहते हैं इसको लेकर मैं अधिक ध्यान नहीं देता हूं।

ये भी पढ़ें

वेस्टइंडीज के पास 31 साल का सूखा खत्म करने का मौका, भारत में आखिरी बार इस खिलाड़ी की कप्तानी में जीता था टेस्ट

ICC Rankings: एक बार फिर रैंकिंग में उठापटक, यशस्वी जायसवाल को हुआ भयंकर नुकसान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement