A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs USA U19 World Cup 2026: भारत ने अमेरिका को दी करारी शिकस्त, मैच में हीरो बने 2 युवा प्लेयर्स

IND vs USA U19 World Cup 2026: भारत ने अमेरिका को दी करारी शिकस्त, मैच में हीरो बने 2 युवा प्लेयर्स

भारतीय टीम के लिए अमेरिका के खिलाफ मैच में अभिज्ञान कुंडू और हेनिल पटेल ने बेहतरीन खेल दिखाया। अभिज्ञान ने जहां 42 रनों की पारी खेली। वहीं हेनिल ने कसी हुई गेंदबाजी से पांच विकेट झटके।

indian under 19 team- India TV Hindi Image Source : @ICC X भारतीय अंडर-19 टीम

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने अमेरिका को बारिश से प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद अमेरिका के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए और पूरी टीम सिर्फ 107 रनों पर सिमट गई। इसके बाद बारिश आ गई और फिर डकवर्थ लुईस नियम की वजह से भारत को 96 रनों का टारगेट मिला, जिसे भारत ने आसानी से चेज कर लिया। भारत के लिए अभिज्ञान कूंडू और हेनिल पटेल ने कमाल का खेल दिखाया और इन दोनों प्लेयर्स ने जीत में अहम रोल अदा किया।

अभिज्ञान कुंडू ने खेली दमदार पारी

भारतीय अंडर-19 की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, जब स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी भी दो रन बना सके। इससे भारत ने 21 रनों तक अपने दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से 19 रन निकले। बाद में भारत को विहान मल्होत्रा से उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी 17 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में अभिज्ञान कुंडू क्रीज के एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने सधी हुई बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। वह अंत तक आउट नहीं हुए और उन्होंने 41 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने सिक्सर जड़कर टीम को जीत दिलाई।

अमेरिका के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

अमेरिका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। टीम के लिए नितीश सुधीनि ने सबसे ज्यादा 52 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। अमरिंदर गिल और साहिल गर्ग ने 16-16 रनों का योगदान दिया। अदनित जैम्ब ने 18 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 100 रनों के पार पहुंचने में सफल रही और बाकी के प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अमेरिकी टीम 107 रन बना पाई।

हेनिल पटेल ने झटके पांच विकेट

भारतीय अंडर-19 की टीम के लिए हेनिल पटेल ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए और उनके आगे अमेरिका के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। उन्होंने अपने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। बाकी भारतीय बॉलर्स ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश, खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक विकेट झटका।

यह भी पढ़ें:

काव्या मारन की टीम ने किया कमाल, इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में मारी एंट्री

वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला ​बल्ला, फिर भी विश्व कप में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News