A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023 Auction: बेन स्टोक्स और सैम करन को चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगी ये तीन टीमें

IPL 2023 Auction: बेन स्टोक्स और सैम करन को चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगी ये तीन टीमें

IPL 2023 Auction: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए कोच्चि में 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें दुनियाभर के कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Ben Stokes, Sam Curran, IPL- India TV Hindi Image Source : GETTY/BCCI बेन स्टोक्स और सैम करन

IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। टी20 लीग के 16वें सीजन के लिए छोटे स्तर पर एक मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है, जो 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। इस बार की नीलामी में अधिकतर 86 खिलाड़ियों पर ही बोली लगेगी लेकिन उसके लिए दुनियाभर के कुल 405 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें भारत के 273 तो बाकी देशों के 132 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। वैसे तो इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजर रहेगी लेकिन मुख्य तौर पर दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। 

स्टोक्स और करन पर सबकी नजर

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और युवा ऑलराउंडर सैम करन वो दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लेकर हर कोई उत्साहित है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दोनों ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने में इंग्लैंड के लिए अहम भूमिका निभाई थी। चोट की वजह से पिछले सीजन में बाहर रहे ये दोनों खिलाड़ी पहले भी आईपीएल में फ्रेंचाइजियों की पसंद रहे हैं और दोनों पर हमेशा से बड़ी बोली लगती रही है। ऐसे में एक बार फिर से यह उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के ये दोनों खिलाड़ी मोटी रकम अपने साथ ले जाएंगे। 

स्टोक्स और करन पर होगी धनवर्षा

स्टोक्स और करन की काबिलियत और अकेले दम पर मैच पलटने में माहिर इन दोनों खिलाड़ियों पर वैसे तो हर टीम की नजर रहेगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स, ये तीन टीमें ऐसी हैं, जो चाहकर भी इन दोनों खिलाडियों को अपने साथ नहीं जोड़ पाएंगी। दरअसल स्टोक्स और करन दोनों की बेस प्राइस 2 करोड़ है यानी इनके लिए इतने रुपये से बोली शुरू होगी। लेकिन ऊपर की तीनों फ्रेंचाइजियों के पास पर्स में इतनी रकम नहीं है कि वो इन दोनों पर दांव लगा पाएं।

बैंग्लोर, राजस्थान और कोलकाता के पास पैसे की कमी

कोलकाता के पास पर्स में सिर्फ 7.05 करोड़ रुपये हैं और उन्हें 25 खिलाड़ियों (अधिकतर) का स्क्वॉड पूरा करने के लिए 11 प्लेयर्स की जरूरत है। बैंग्लोर की स्थिति भी ऐसी ही है और उसके पास सिर्फ 8.75 करोड़ की धनराशि ही मौजूद है और उन्हें अपना स्क्वॉड पूरा करने के लिए 7 खिलाड़ियों की दरकार है। वहीं राजस्थान के पास 13.2 करोड़ की राशि शेष है और उसे 9 खिलाड़ियों की आवश्यकता है। ऐसे में यह साफ है कि कम पैसे के साथ नीलामी में उतरने वाली इन टीमों का ध्यान स्टोक्स और करन से ज्यादा अपने स्क्वॉड को पूरा करने पर ही होगा।

टीमों के पर्स में बचे पैसे और खिलाड़ियों की जगह

टीमें कुल खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी खर्च हुए पैसे (करोड़) बाकी रकम (करोड़) खाली जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह
चेन्नई 18 6 74.55 20.45 7 2
दिल्ली 20 6 75.55 19.45 5 2
गुजरात 18 5 75.75 19.25 7 3
कोलकाता 14 5 87.95 7.05 11 3
लखनऊ 15 4 71.65 23.35 10 4
मुंबई 16 5 74.45 20.55 9 3
पंजाब  16 5 62.8 32.2 9 3
बैंगलोर 18 6 86.25 8.75 7 2
राजस्थान 16 4 81.8 13.2 9 4
हैदराबाद 12 4 52.75 42.25 13 4
कुल 163 50 743.5 206.5 87 30

Latest Cricket News