A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023 Auction : इस टीम के पर्स में सबसे ज्यादा रकम, जानिए किसके पास है सबसे कम

IPL 2023 Auction : इस टीम के पर्स में सबसे ज्यादा रकम, जानिए किसके पास है सबसे कम

IPL 2023 Mini Auction : आईपीएल 2023 की तैयारी जारी हैं। ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा।

IPL 2023 Update News- India TV Hindi Image Source : TWITTER IPL 2023 Update News

IPL 2023 Mini Auction :  आईपीएल 2023 के ऑक्शन के लिए टीमें अब तेजी के साथ तैयारी में जुटने जा रही हैं। बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जो इस बार के मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। फिलहाल जो सूची सामने आई है, उसमें 991 खिलाड़ी हैं। इस बीच अब टीमें अपना हिसाब किताब भी लगाने में जुट गई हैं। टीमों की ओर से रिलीज और रिटेन लिस्ट 15 नवंबर को ही जारी कर दी गई थी। इसके बाद साफ हो गया था कि इस टीम के पास पर्स में कितना पैसा बाकी हैं। जिस टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा होगा, उसे खरीदारी भी सबसे ज्यादा करनी होगी। साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा कि जिसके पास पर्स में रकम ज्यादा होगी, वो टीम अपने पसंदीदा खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर जाकर खरीद सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि किस टीम के पास सबसे ज्यादा रकम है और किस टीम के पास सबसे कम। इसके बाद हम आपको ये भी बताएंगे कि किस टीम में इस वक्त कौन कौन से खिलाड़ी हैं, यानी टीमों की रिटेन लिस्ट क्या है। 

 

Image Source : IPLT20.comRajasthan Royals

सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में इस वक्त सबसे ज्यादा रकम 
आईपीएल की एक बार की चैंपियन टीम एसआरएच यानी सनराइजर्स हैदराबाद के पास पर्स में इस वक्त सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ की रकम बची हुई है। हालांकि इस टीम को खरीदारी भी बहुत करनी होगी। क्योंकि टीम ने अपने बड़े बड़े खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं। टीम के कप्तान केन विलियमसन भी रिलीज हो गए हैं। इसलिए टीम को ये भी सोचना होगा कि रिटेन खिलाड़ियों में से ही कोई खिलाड़ी कप्तान बनेगा या फिर मिनी ऑक्शन से किसी खिलाड़ी लाकर कप्तान बनाया जाएगा। इसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है। पंजाब की टीम के पास इस वक्त 32.2 करोड़ रुपये बाकी हैं। टीम ने अपना कप्तान पहले ही मयंक अग्रवाल को रिलीज कर शिखर धवन को बना दिया है। इसके बाद बात अगर एलएसजी की करें तो इस टीम के पास भी 23.35 करोड़ रुपये बाकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स क पास 20.45 करोड़ रुपये की रकम है और डीसी यानी दिल्ली कैपिटल्स के पास 19.45 करोड़ रुपये अभी पर्स में बचे हुए हैं। केकेआर के पास सबसे कम केवल 7.05 करोड़ रुपये हैं। टीम ने ट्रेड विंडो के तहत कुछ खिलाड़ी खरीदे हैं। इसलिए अगर आप केकेआर के फैंन हैं तो मिनी ऑक्शन के दिन आप देखेंगे कि इसी टीम का हाथ खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे कम उठेगा। मुंबई इंडियंस के पास 20.55 करोड़ रुपये की रकम बाकी है। आरसीबी के भी पास इस वक्त केवल 8.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के पास 13.2 करोड़ रुपये हैं। हालांकि इस बीच आपको ये भी बता दें कि बीसीसीआई की प्लानिंग हैं कि इस बार सभी टीमों के पर्स में करीब पांच करोड़ रुपये की रकम और बढ़ा दी जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो पहले जो रकम आपने अभी पढ़ी है, उसमें सभी में पांच पांच करोड़ रुपये एड कर दीजिएगा। 

Image Source : IPLT20.comUmran Malik

दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम:  ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नोर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल
ट्रेडेड, अमन खान
पर्स शेष: 19.45 करोड़

राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा टीम: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर,  देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा
पर्स शेष: 13.2 करोड़

आरसीबी की मौजूदा टीम: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप
पर्स शेष: 8.75 करोड़

एलएसजी की मौजूदा टीम: केएल राहुल, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई
पर्स शेष: 23.35 करोड़

जीटी की मौजूदा टीम: हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद
पर्स शेष: 19.25

केकेआर की मौजूदा टीम: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन
पर्स शेष: 7.05 करोड़

पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम: शिखर धवन, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़
पर्स शेष: 32.2 करोड़

सीएसके की मौजूदा टीम: एमएस धोनी, डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा
पर्स शेष: 20.45

सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टीम: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक
पर्स शेष: 42.25 करोड़

मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम: रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल
पर्स शेष: 20.55 करोड़

Latest Cricket News