A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: ब्रायन लारा बने इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के हेड कोच, चैंपियन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा अलविदा

IPL 2023: ब्रायन लारा बने इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के हेड कोच, चैंपियन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा अलविदा

IPL 2023: ब्रायन लारा को पिछले सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का मेंटोर नियुक्त किया गया था। अब वह आगामी सत्र में टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

टॉम मूडी (बाएं) और...- India TV Hindi Image Source : TWITTER, IPL टॉम मूडी (बाएं) और ब्रायन लारा (दाएं)

Highlights

  • ब्रायन लारा IPL 2023 से बतौर हेड कोच संभालेंगे SRH की जिम्मेदारी
  • पिछले सीजन में लारा को बनाया गया था टीम का मेंटोर
  • टॉम मूडी अब यूएई टी20 लीग में निभाएंगी अहम भूमिका

IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मुख्य कोच के रूप में वापसी नहीं करेंगे और उनकी जगह दिग्गज ब्रायन लारा को यह पद सौंपा गया है। काव्या मारन (Kaviya Maran) की फ्रेंचाइजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को लारा की नियुक्ति की जानकारी दी। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी को भी धन्यवाद कहते हुए उनके लिए पोस्ट किया। आपको बता दें कि ब्रायन लारा को पिछले सत्र में हैदराबाद की टीम का मेंटोर नियुक्त किया गया था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि,"आईपीएल के आगामी सत्रों के लिए क्रिकेटिंग लेजेंड ब्रायन लारा हमारी टीम के हेड कोच होंगे।" वहीं अन्य ट्वीट में फ्रेंचाइजी ने टॉम मूडी का धन्यवाद अदा करते हुए लिखा कि,"उनका सफर हमारे साथ अब खत्म हो चुका है। हम टॉम को हैदराबाद के साथ उनके सफर के लिए धन्यवाद अदा करना चाहते हैं। पिछले कई सालों तक यह सफर शानदार रहा और अब उनके आने वाले भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं।"

कैसा रहा टॉम मूडी का सफर?

टॉम मूडी का सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 2013 से 2019 तक का सफल कार्यकाल रहा। इस दौरान टीम पांच बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन भी बनी। उनकी जगह 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस को हेड कोच बनाया गया लेकिन मूडी ने पिछले साल निदेशक के रूप में वापसी की थी। इसके बाद उन्हें फिर हेड कोच नियुक्त किया गया था। मूडी का हेड कोच के रूप में दूसरा कार्यकाल सफल नहीं रहा और उनकी टीम 10 टीमों के बीच आठवें स्थान पर रही थी। 

मूडी की अगुआई में हैदराबाद की टीम ने साल 2022 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। अब उनके और फ्रेंचाइजी के रास्ते जुदा हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मूडी अब अगले साल जनवरी में यूएई में होने वाली  आईएल टी20 लीग में डेसर्ट वाइपर्स की टीम के साथ जुडेंगे। उन्हें टीम का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया है। 

Latest Cricket News