A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023 में एकसाथ कई खिलाड़ी चोटिल, CSK और राजस्थान को तगड़े झटके

IPL 2023 में एकसाथ कई खिलाड़ी चोटिल, CSK और राजस्थान को तगड़े झटके

IPL 2023: एमएस धोनी और संजू सैमसन की अगुआई वाली क्रमश: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को मैच से पहले बहुत बड़े झटके लगे हैं।

Sanju Samson, MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : TWITTER संजू सैमसन और एमएस धोनी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लगातार इंजरी की समस्या से टीमें परेशान हैं। सीजन का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच से पहले दोनों टीमें इंजरी की समस्या से जूझती नजर आई हैं। संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स को एक बड़े खिलाड़ी की इंजरी के कारण मजबूरी में उनके बिना उतरना पड़ा है। वहीं सीएसके भी दो बड़े खिलाड़ियों की इंजरी से परेशान है। कप्तान एमएस धोनी ने भी टॉस के समय इस बात को स्वीकारा कि उनकी टीम इंजरी की समस्या से जूझ रही है।

आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट के बिना मैदान पर उतरी है। वहीं सीएसके की टीम बेन स्टोक्स और दीपक चाहर की इंजरी से परेशान है। इसके अलावा टीम ने इस मैच में मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रेटोरियन को भी बाहर कर दिया है। राजस्थान की टीम इससे पहले भी कुलदीप सेन जैसे प्रमुख गेंदबाज के बिना उतरने को मजबूर थी, हालांकि इस मैच में उनकी वापसी हुई है। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा पहले ही पूरे सीजन से बाहर हो चुके थे। कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के समय जानकारी दी कि बोल्ट को निगल है जिस कारण वह यह मुकाबला नहीं खेल पा रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सिसंडा मगाला, महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह

इस मैच की बात करें तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का यह चेन्नई के कप्तान के तौर पर 200वां मैच है। वह इस सीजन में दूसरी बार चेपॉक के मैदान पर उतरे और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों ने इससे पहले तीन में से 2-2 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़ें:-

सूर्यकुमार यादव के लिए बड़ी खबर, चार बार डक पर आउट होने के बाद भी बादशाहत कायम

'अगर मौत आनी है तो...'; Asia Cup 2023 का मुद्दा फिर गरमाया, पाकिस्तान से आया एक और बयान

IPL 2023 के बाद राजनीति में उतरने को तैयार यह दिग्गज क्रिकेटर, किस पार्टी का थामेंगे हाथ?

Latest Cricket News