A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: धोनी की तरह कप्तानी करता है ये खिलाड़ी, अपनी टीम को जिता चुका है IPL ट्रॉफी

IPL 2023: धोनी की तरह कप्तानी करता है ये खिलाड़ी, अपनी टीम को जिता चुका है IPL ट्रॉफी

IPL 2023 की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी ने अपने टीम के कप्तान को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह एमएस धोनी की तरह कप्तानी करते हैं।

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : PTI महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के दौरान

IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत अब से कुछ ही दिनों में होने जा रही है। सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के दौरान सभी की नजरें एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या पर होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात जायंट्स की टीम ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी जीती थी। वहीं एमएस धोनी अब तक अपनी टीम को कुल 4 बार ट्रॉफी जीता चुके हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच गुजरात टाइटंस के एक खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए यह कह दिया है कि कप्तानी के मामले में हार्दिक पांड्या एमएस धोनी की तरह ही हैं। 

इस खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा

गुजरात टाइटंस के स्पिनर आर साई किशोर के अनुसार उनकी टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या कप्तानी के मामले में एमएस धोनी की तरह हैं। साई किशोर गुजरात की टीम से जुड़ने से पहले कुछ वर्षों तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। इस तरह वह दोनों खिलाड़ियों को कप्तान के तौर पर करीब से देख चुके हैं। साई किशोर ने शुक्रवार को यहां वर्चुअल सेशन के दौरान मीडिया से कहा कि हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी जिस तरह से चीजों को करते हैं, उनका तरीका लगभग एक जैसा ही है, साथ दोनों बहुत ही शांत रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह हार्दिक की एक काबिलियत के कायल हैं कि वह सफलता और विफलता दोनों को अच्छी तरह संभालते हैं, जोकि बहुत ही अनूठी चीज है। वह बहुत ही संतुलित हैं, यह उनके लिए कारगर रहा है। 

Image Source : IPL/BCCIहार्दिक पांड्या

दोहराना होगा पूराना फॉर्म

साई किशोर ने कहा कि गुजरात टाइटंस को सफल होने के लिए अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना होगा जिससे उनकी टीम ने आईपीएल 2022 जीता था। उन्होंने कहा कि उनकी टीम गत चैंपियन हैं और यह उनपर निर्भर करता है कि वह इसे बरकरार रखते हैं या नहीं। पिछले साल उनकी टीम ने अच्छा खेल खेला था इसलिए वह जीते थे। उन्हें लगता है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो यह मायने नहीं रखेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर के नए नियम का फायदा घरेलू सर्किट के बजाय आईपीएल में मिलेगा। साई किशोर ने कहा कि यह सुपर-सब नियम की तरह है जिसमें वह या तो एक गेंदबाज को या फिर एक बल्लेबाज को इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक तरह से 12 खिलाड़ियों के साथ खेलने की तरह है। वह घरेलू क्रिकेट में इस नियम के साथ खेल चुके हैं। इसमें सिर्फ इतना बदलाव हुआ है कि वह इसे 20वें ओवर तक इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि घरेलू सर्किट में यह 14वें ओवर तक ही हो सकता था।

Latest Cricket News