A
Hindi News खेल क्रिकेट आखिरी ओवर में मिली शिकस्त के बाद भड़के हार्दिक! कप्तान ने किसे ठहराया हार का असली गुनहगार?

आखिरी ओवर में मिली शिकस्त के बाद भड़के हार्दिक! कप्तान ने किसे ठहराया हार का असली गुनहगार?

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद गुजरात टाइंटस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया।

Hardik Pandya- India TV Hindi Image Source : AP Hardik Pandya

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में राजस्तान रॉयल्स ने आखिरी ओवर तक गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 7 विकेट खोकर 177 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में राजस्थान ने आखिरी ओवर में 4 गेंद शेष रहते इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में मिली हार के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

हार्दिक ने मैच के बाद क्या कहा? 

हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट की शिकस्त मिलने के बाद कहा कि पावरप्ले के बाद उन्हें इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी। जीत के लिए 178 रन का पीछा करते हुए राजस्थान ने शुरुआती तीन ओवर में चार रन पर दो विकेट गंवा दिए थे और पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर महज 26 रन था।

'कभी नहीं सोचा था हारेंगे'

लेकिन यहां से कप्तान संजू सैमसन (32 गेंद में 60 रन) और शिमरोन हेटमायर (26 गेंद में नाबाद 56) ने तेज तर्रार पारी खेल आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद पांड्या ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो पावरप्ले के बाद इस नतीजे के बारे में सोचा नहीं था। इस खेल की यही खासियत है। खेल समाप्त होने से पहले कभी पूरा नहीं होता। टीम के खिलाड़ियों को यह सबक सीखना चाहिए।

पांड्या ने कहा कि उनकी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ और रन बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि हमने कुछ रन कम बनाए। मेरे आउट होने के बाद उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हमें थोड़ा और प्रयास कर 200 के करीब रन बनाने चाहिए थे। हम इस टारगेट का बचाव भी अच्छे से कर रहे थे लेकिन मुझे लगा की हमने 10 रन कम बनाए। 

संजू ने की गेंदबाजों की तारीफ

वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने गुजरात को 177 रन पर रोकने पर अपने गेंदबाजों की तारीफ की। सैमसन ने कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजों को बार-बार बदलना बहुत जरूरी था। वे हमारे स्पिनरों के खिलाड़ी तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कुछ अच्छे प्रहार किए लेकिन मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने गुजरात की पारी  को 170 के करीब स्कोर तक सीमित कर दिया।

Latest Cricket News