A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: CSK के फाइनल मुकाबले से पहले MS Dhoni का बड़ा ऐलान, अपने संन्यास पर दिया अपडेट

IPL 2023: CSK के फाइनल मुकाबले से पहले MS Dhoni का बड़ा ऐलान, अपने संन्यास पर दिया अपडेट

IPL 2023 के फाइनल में सीएसके ने एक बार फिर से अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले से पहले एमएस धोनी ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

MS Dhoni, CSK vs GT, IPL 2023, Retirement- India TV Hindi Image Source : PTI एमएस धोनी

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच चेन्नई के चेपॉक में मुकाबले खेला गया। इस मैच में सीएसके ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हरा सीजन के फाइनल में एंट्री हासिल कर ली है। अब सीएसके को अपने पांचवें आईपीएल ट्रॉफी को जीतने के लिए सिर्फ एक मैच और जीतना है। इस साल सीएसके को फैंस की तरफ से गजब का सपोर्ट मिला है। इसके पीछे कारण है एमएस धोनी और उनके करियर का अंतिम चरण। फैंस पूरे सीजन अपने चहेते एमएस धोनी को एक आखिरी बार खेलते हुए देखने के लिए मैदान पर भारी तादाद में पहुंचे। माना जा रहा है कि एमएस धोनी इस आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते हैं, लेकिन माही ने अब अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा अपडेट दे दिया है।  

धोनी ने दिया बड़ा अपडेट

आईपीएल में सीएसके ने 10वीं बार एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने अपने संन्यास पर कहा कि वह खेलना जारी रखे या नहीं लेकिन हमेशा चेन्नई की टीम के साथ रहना पसंद करेंगे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद धोनी से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जब हर्षा भोगले ने पूछा कि क्या आप फिर से यहां (चेन्नई) खेलेंगे। तब धोनी ने एक दिल जीत लेने वाला बयान दे दिया। धोनी ने कहा कि मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने हैं। मेरे पास सोचने के के लिए पर्याप्त समय है ऐसे में अभी इस बारे में सोचकर मैं सिरदर्दी नहीं लेना चाहता हूं।’’

चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने आगे कहा कि ‘‘बात चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की, मैं चेन्नई के साथ रहना ही पसंद करूंगा।’’ उन्होंन कहा कि ‘‘आईपीएल की अगली नीलामी दिसंबर में है। उस समय इस बारे में सोचूंगा। मैं इस साल जनवरी से घर से बाहर हूं, मार्च से अभ्यास कर रहा हूं, इस पर बाद में देखेंगे।’’ धोनी के इस बयान से साफ हो रहा है कि वह अपने संन्यास को लेकर अभी कुछ भी नहीं सोच रहे हैं।

धोनी के लिए शानदार रहा ये साल

एमएस धोनी ने इस साल के आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भले ही ज्यादा गेंद खेलने के लिए मैदान पर नहीं आ रहे हैं, लेकिन जितने भी गेंद खेल रहे हैं वह अपना बेस्ट दे रहे हैं। धोनी ने भले ही 15 मैचों में सिर्फ 104 रन बनाए हो लेकिन इस दौरान उनका औसत 34.67 और स्ट्राइक रेट 185.71 का है।

(Inputs By PTI)

Latest Cricket News