A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली पर कैमरून ग्रीन का बयान, कहा- इतना कुछ किया नहीं जितनी रकम मिल गई

IPL 2023: ऑक्शन में रिकॉर्ड बोली पर कैमरून ग्रीन का बयान, कहा- इतना कुछ किया नहीं जितनी रकम मिल गई

कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था।

कैमरून ग्रीन- India TV Hindi Image Source : AP कैमरून ग्रीन

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने अपनी रिकॉर्ड बोली पर बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में जारी टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट झटके। दिन के खेल के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर बात की और साथ ही आईपीएल ऑक्शन में अपने ऊपर लगी ऐतिहासिक बोली पर भी जवाब दिया। आपको बता दें कि मुंबई इंडियन्स ने 23 साल के ग्रीन को 17 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा। 

नीलामी में अपने ऊपर लगी रिकॉर्ड बोली को लेकर ग्रीन ने कहा कि, उन्होंने इतना अधिक कुछ नहीं किया था कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में इतनी भारी भरकम राशि मिली। उन्होंने यह भी कहा कि, इस भारी-भरकम अनुबंध से उनमें या उनके क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव नहीं आएगा। वह बोले कि, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी धनराशि हासिल करने के लिए काफी कुछ किया है। मैंने सिर्फ अपना नाम नीलामी में डाला और यह हो गया। इससे इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा कि मैं कौन हूं या मैं क्या सोचता हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं काफी नहीं बदलूंगा।

कैमरून ग्रीन का करियर रिकॉर्ड

कैमरून ग्रीन की बात करें तो वह मौजूदा समय में दुनिया के उभरते हुए स्टार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने साल 2020 में अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया। अब पहली बार वह आईपीएल में भी आगामी सीजन में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। उनके पास 18 टेस्ट, 13 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल का अनुभव है। वह अभी तक 1184 इंटरनेशनल रन बना चुके हैं और 39 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। कोच्चि में हुए मिनी ऑक्शन में उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियन्स ने बोली लगाई। इंग्लैंड के सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैमरून ग्रीन ने अपने करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में मेहमान टीम को 189 रन पर ढेर कर दिया। यह उनके टेस्ट करियर का 18वां मुकाबला है। उन्होंने 2020 में भारत के खिलाफ एडिलेड में अपना डेब्यू किया था। भारत के उसी दौरे पर ग्रीन ने अपना वनडे डेब्यू भी किया।

यह भी पढ़ें:-

ऑक्शन में 16 करोड़ रुपये कमा गया ये घातक बल्लेबाज, सहवाग ने भी माना बहुत घातक

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत जाने पर पाकिस्तान की तरफ से आया बयान, नजम सेठी ने कही ये बात

Latest Cricket News