A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023 : कौन करेगा CSK की कप्तानी, CEO ने बताई रिटेंशन पर बड़ी बात

IPL 2023 : कौन करेगा CSK की कप्तानी, CEO ने बताई रिटेंशन पर बड़ी बात

IPL 2023 CSK MS Dhoni : आईपीएल 2023 में सीएसके की कप्तानी को लेकर लगातार चर्चा चल रही है और नाम भी सामने आ रहे हैं।

MS Dhoni - India TV Hindi Image Source : IPL T20.COM MS Dhoni

IPL 2023 CSK MS Dhoni : आईपीएल 2023 के लिए टीमों ने अपने अपने खिलाड़ी रिलीज कर दिए हैं और बाकी बचे हुए खिलाड़ी रिटेन हो गए हैं। एमएस धोनी की कप्तानी वाली और चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम सीएसके ने भी अपने कई खिलाड़ी रिलीज किए हैं। खास बात ये है कि टीम ने बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी भी जाने दिए हैं, जो टीम को चैंपियन बनाने में मददगार साबित हुए थे। इस बीच खबरें इस तरह की भी आ रही हैं कि आईपीएल 2023 का सीजन एमएस धोनी का आखिरी हो सकता है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या एमएस धोनी अगले साल के आईपीएल में टीम की कप्तानी संभालेंगे या नहीं। इस बीच अब सीएसके सीईओ ने साफ कर दिया है कि धोनी कप्तान होंगे या नहीं। आईपीएल 2022 से पहले भी एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन बाद में जब रवींद्र जडेजा बतौर कप्तान सफल नहीं हुए तो फिर से एमएस धोनी के हाथ में कमान सौंप दी गई। हालांकि इसके बाद भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। लेकिन सवाल यही है कि धोनी के बाद सीएसके का नया कप्तान कौन होगा। 

Image Source : PTIMS Dhoni

धोनी की कप्तानी पर सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथ ने कही बड़ी बात 
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीईओ केएस विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर.बल्लेबाज एमएस धोनी टी20 टूर्नामेंट के 2023 सीजन में टीम की कप्तानी करेंगे। विश्वनाथन ने सीएसके टीवी को बताया कि उन्हें विश्वास है कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी। 2023 आईपीएल से पहले सीएसके के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की घोषणा करने के एक दिन बाद विश्वनाथन ने कहा कि हर कोई जानता है कि एमएस धोनी टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं और वह टीम के लिए अपना शानदार योगदान देंगे। सीएसके ने ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, एन जगदीसन, सी हरि निशांत, के भगत वर्मा, केएम आसिफ और रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया है, जिन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।

Image Source : PTIMS Dhoni

रिलीज किए गए खिलाड़ियों पर भी सीएसके की ओर से आया बड़ा बयान 
केएस विश्वनाथन ने कहा कि सीएसके के कई विजयी अभियानों का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को रिलीज करना कठिन है, फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के साथ बहुत भावुक हैं। विश्वनाथन ने कहा कि जहां तक रिटेन करने का सवाल है तो यह एक बहुत ही कठिन निर्णय है। जैसा कि आप जानते हैं कि सीएसके अपने खिलाड़ियों के साथ बहुत भावुक रहा है और वे भी फ्रेंचाइजी के लिए इतना अच्छा योगदान दे रहे हैं। हमारे लिए रिलीज करते समय फैसला करना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि दो लंबे वर्षों के बाद सीएसके को आखिरकार अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने का मौका मिलेगा। सीएसके ने 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता, इस साल उन्हें 10.टीम टूर्नामेंट में चार जीत और 10 हार के साथ नौवां स्थान मिला।

(ians inputs)

Latest Cricket News