A
Hindi News खेल क्रिकेट इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल मुकाबला, जानें कहां होंगे क्वालीफाई और एलिमिनेटर मैच

इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2024 का फाइनल मुकाबला, जानें कहां होंगे क्वालीफाई और एलिमिनेटर मैच

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कहां आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फाइनल मुकाबला चेन्नई के मैदान पर हो सकता है।

IPL 2024 Captains- India TV Hindi Image Source : TWITTER IPL 2024 Captains

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। आम चुनावों की वजह से आईपीएल के पहले फेज का ही शेड्यूल जारी किया गया था, जो 7 अप्रैल तक चलेगा। अभी दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान होना बाकी है। लेकिन इससे पहले ही IPL 2024 का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा। इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

इस मैदान पर होगा फाइनल मुकाबला

पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा क्वालीफायर भी चेन्नई में होगा। वहीं पता चला है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पिछले साल के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है। 

जल्दी जारी हो सकता है बाकी शेड्यूल

आईपीएल की शुरुआत और इसका फाइनल मुकाबला पहले पिछले सीजन की चैंपियन टीम के घरेलू मैदान पर कराने की परंपरा थी। लेकिन कोविड में इसका पालन नहीं हो सका था। लेकिन पिछले सीजन आईपीएल का पहला और फाइनल मुकाबला विजेता टीम के होम ग्राउंड पर ही खेला था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आम चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है। ऐसे में फाइनल मुकाबला चेन्नई में होना सीएसके के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। क्योंकि अगर इस सीजन अगर चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचती है तो फैंस को धोनी को आखिरी मैच में होम ग्राउंड पर खेलते हुए देख सकते हैं। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले मैच में आरसीबी को 6 विकेट से हराया है। 

यह भी पढ़ें: 

दोनों टीमों के पास हैं नए कप्तान, होगा बड़ा एग्जाम; अहमदाबाद में इस टीम ने जीते ज्यादा मैच

मयंक अग्रवाल से उलझना KKR के प्लेयर को पड़ा भारी, मैच जीतने के बाद भी लिया गया एक्शन

Latest Cricket News