A
Hindi News खेल क्रिकेट Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार, सामने आया ये नया वीडियो

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार, सामने आया ये नया वीडियो

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने दो विकेट भी लिए थे।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : PTI Jasprit Bumrah

Highlights

  • एशिया कप 2022 के लिए जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में नहीं हैं शामिल
  • टीम के ऐलान से ठीक पहले पता चला कि जसप्रीत बुमराह है चोटिल
  • टी20 विश्व कप 2022 से पहले फिट हो सकते हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah : एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले भारतीय टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब पता चला कि टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप जाने वाली टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। क्योंकि उनकी पुरानी चोट फिर से उभर आई थी। जसप्रीत बुमराह इससे पहले रेस्ट पर थे और माना यही जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही जसप्रीत बुमराह भी एशिया कप से वापसी करेंगे। जसप्रीत बुमराह के टीम में न होने से भारतीय टीम पर कुछ खास असर होगा कि नहीं, ये तभी पता चलेगा, जब एशिया कप शुरू हो जाएगा, लेकिन इससे पहले एक अच्छी खबर जरूर सामने आई है। पता चला है कि जसप्रीत बुमराह अपनी चोट से जल्द उबर रहे हैं और जल्द ही फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ने की तैयारी में जुटे हैं। 

Image Source : ptiJasprit Bumrah

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को दिया गया था आराम 
जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब उन्होंने दो विकेट भी लिए थे, इससे पहले के वन डे मैच में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उन्हें रेस्ट दिया गया था, कहा गया था कि एशिया कप के लिए वे पूरी तरह से फिट और तरोताजा रहें, इसलिए वे रेस्ट पर हैं। किसी को भी पता नहीं था कि इस बीच क्या हो गया। जिस दिन टीम इंडिया का ऐलान एशिया कप के लिए किया जाना था, उसी दिन पता चला कि वे तो चोटिल हैं और एशिया कप के लिए यूएई नहीं जाएंगे। इससे बड़ा झटका लगा है। हालांकि अब जसप्रीत बुमराह ने खुद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। करीब 23 सेकेंड के इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह काफी उछल कूद और प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही ठीक होकर टीम इंडिया में वापसी करेंगे। 

टी20 विश्व कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा
एशिया कप 2022 के बाद भारतीय टीम को अपने घर दो बेहद खास सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम में भारत आने वाली हैं। इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है। ये सीरीज इसलिए अहम है, क्योंकि इसी के तुरंत बाद टी20 विश्व कप होना है। इस बार का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, जहां तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिलती है। वहां पर जसप्रीत बुमराह हमेशा की तरह मैच विनर साबित हो सकते हैं। देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह कितनी जल्दी फिट होते हैं और कब तक टीम इंडिया में वापसी करते हैं। साथ ही देखना ये भी होगा कि क्या वे विश्व कप से ही वापसी करते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी खेलते हैं। 

Image Source : ptiJasprit Bumrah

Latest Cricket News