A
Hindi News खेल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह को आखिर क्यों दिया जा रहा वर्ल्ड कप से पहले इतना आराम? पिछले 50 दिनों में खेले सिर्फ इतने टी20 मैच

जसप्रीत बुमराह को आखिर क्यों दिया जा रहा वर्ल्ड कप से पहले इतना आराम? पिछले 50 दिनों में खेले सिर्फ इतने टी20 मैच

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : PTI जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के लिए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, लेकिन दूसरे टी20 मैच को लेकर प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला लिया गया। ऐसे में उन्हें अचानक आराम दिए जाने के फैसले को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह जितना लय में रहेंगे उतना ही टीम इंडिया को फायदा मिलेगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट के फैसले ने एकबार फिर से सभी को चौंका दिया।

बुमराह ने पिछले 50 दिनों में खेले सिर्फ चार टी20 मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए जहां सभी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मैच खिलाने पर ध्यान दे रही हैं, तो वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की जाए तो उन्हें पिछले 50 दिनों में सिर्फ चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने केवल 14 ओवर्स की गेंदबाजी की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टॉस के समय जब भारतीय टीम के  कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 में बदलाव को लेकर बात की तो उन्होंने जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दिए जाने के बारे में बताया जिससे साफ पता चलता है कि बुमराह पूरी तरह से फिट थे। वहीं उनकी जगह पर टीम में हर्षित राणा को मौका दिया गया है।

पिछले एक साल में खेले सिर्फ 14 टी20 मुकाबले

जसप्रीत बुमराह का साल 2025 जनवरी से लेकर अब तक का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने अब तक 14 मैच खेले हैं, जबकि इस दौरान टीम इंडिया ने कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों खेले हैं। बुमराह का पिछले एक साल में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने इन 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 44.1 ओवर्स की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 23 के औसत से 14 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान बुमराह का इकॉनमी रेट 7.29 का देखने को मिला है।

यहां पर देखिए दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें

CSK की बढ़ गई IPL 2026 सीजन से पहले टेंशन, 14.20 करोड़ रुपये वाला खिलाड़ी हो गया चोटिल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कमान, बाबर आजम का क्या हुआ

Latest Cricket News