A
Hindi News खेल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह की मुसीबत नहीं हो रही खत्म! अब IPL और इस बड़े मुकाबले से भी रहेंगे बाहर

जसप्रीत बुमराह की मुसीबत नहीं हो रही खत्म! अब IPL और इस बड़े मुकाबले से भी रहेंगे बाहर

जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के चलते अब आईपीएल से भी बाहर रहने वाले हैं।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुमराह पिछले कई महीनों से कमर की चोट के चलते खेल से दूर हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी बुमराह नहीं खेल पाए। अब बुमराह को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है।

बुमराह आईपीएल से भी बाहर?

जसप्रीत बुमराह की चोट शुरू में जितनी गंभीर दिख रही थी अब उससे कई अधिक गंभीर दिख रही है। ये गेंदबाज उम्मीद से ज्यादा लंबे समय तक बाहर रह सकता है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं ये गेंदबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो सकता है। 

वर्ल्ड कप के लिए बुमराह का फिट होना जरूरी

रिपोर्ट के अनुसार बुमराह को अभी फिटनेस हासिल करने में लंबा समय लग सकता है। बोर्ड उनको लेकर वर्ल्ड कप से पहले कोई रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। ऐसे में अगर बुमराह एशिया कप से भी बाहर होते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। बुमराह देश के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में पिछले साल 25 सितंबर को खेले थे और क्रिकबज ने हाल ही में रिपोर्ट दी थी कि उन्हें मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी के अधिकारियों द्वारा मंजूरी नहीं दी गई थी। 

आईपीएल में वापसी की थी उम्मीद

उम्मीद की जा रही थी कि बुमराह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन अब उनकी वापसी में लंबा समय लगेगा और आखिरी बार सुना गया कि बीसीसीआई, एनसीए और भारतीय टीम के प्रबंधन उनकी वापसी के लिए सावधानीपूर्वक नियोजित कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं।

Latest Cricket News