A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित की कप्तानी में बच गया इस प्लेयर का करियर, 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलेगा मैच!

रोहित की कप्तानी में बच गया इस प्लेयर का करियर, 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए खेलेगा मैच!

India vs West Indies: वेस्टइंडीज टूर पर एक स्टार खिलाड़ी 10 साल बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेल सकता है।

Indian ODI Team - India TV Hindi Image Source : TWITTER Indian ODI Team

India vs West Indies: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। सेलेक्टर्स ने टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। वहीं, वनडे टीम में एक ऐसे प्लेयर को जगह मिली है, जो 10 साल बाद वनडे मैच खेल सकता है। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में। 

इस खिलाड़ी को मिला मौका 

वेस्टइंडीज टूर के लिए वनडे टीम में जयदेव उनादकट को मौका मिला है। उनादकट ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2013 में खेला था। उनादकट को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। 

10 साल बाद खेल सकता है वनडे मैच 

वेस्टइंडीज टूर के लिए सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम में 4 तेज गेंदबाज चुने हैं। इनमें मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को शामिल किया है। सिराज और उमरान की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की लग रही है। मुकेश कुमार ने लिस्ट ए मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने लिस्ट-ए के 24 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ से उनादकट ने 116 लिस्ट-ए मैचों में 168 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनादकट के अनुभव को देखते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। 

ऐसा रहा है करियर 

जयदेव उनादकट ने भारत के लिए 24 जुलाई 2013 को डेब्यू किया था, लेकिन वह खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट में 3 विकेट, 7 वनडे मैचों में 8 विकेट और 10 टी20 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Latest Cricket News